4pillar.news

Jee Le Zaraa: डेट्स नहीं बल्कि इस वजह से टली फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’, प्रियंका चोपड़ा को पसंद नहीं आई ये चीज 

अक्टूबर 1, 2023 | by

Priyanka Chopra did not like the script of the film ‘Jee le Zaraa’, hence the film was postponed.

फरहान अख्तर ने साल 2021 में घोषणा की थी कि वे प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फिल्म जी ले जरा (Jee Le Zaraa) बनाएंगे। लेकिन पिछले काफी समय से…

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर फरहान अख्तर ने साल 2021 में अनाउंस किया था कि वे प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फिल्म जी ले जरा (Jee Le Zaraa) बनाएंगे। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे और यह फिल्म फैंस की विशलिस्ट में शुमार हो गई थी। वहीं जी ले जरा की अनाउंसमेंट के 2 सालों के बाद भी इस फिल्म के बारे में कोई मेजर अपडेट सामने नहीं आया है और काफी लंबे समय से इस फिल्म की शूटिंग टाली जा रही है।

Jee Le Zaraa के बारे में फरहान अख्तर ने कही थी ये बात

फरहान अख्तर ने जी ले जरा की शूटिंग में हो रही देरी के बारे में बात करते हुए कहा था कि स्टार्स के पास डेट्स न होने के कारण इसे अनिश्चित समय के लिए टाला जा रहा है। फरहान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- ‘डेट्स को लेकर दिक्कतें आ रही है। हॉलीवुड में एक्टर्स की हड़ताल के वजह से प्रियंका चोपड़ा डेट को लेकर थोड़ी उलझन में है और वे समय नहीं निकाल पा रही है। मेरा मानना है कि हर फिल्म की अपनी तक़दीर होती है। जब बननी होगी तब बनेगी,अब देखते है क्या होता है।’

प्रियंका चोपड़ा को पसंद नहीं आई स्क्रिप्ट

हालाँकि अब इस फिल्म के टलने के पीछे की दूसरी वजह सामने आई है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म की स्क्रीप्ट पसंद नहीं आई है, जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है। प्रियंका अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए इंडिया आने वाली थी और इसी समय वे इस फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करने वाली थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल के लिए इस फिल्म को बंद कर दिया गया है। जब कोई फिल्म अपने शुरूवाती प्लान के हिसाब से नहीं बनती तो डायरेक्टर्स को कुछ नया सोचने और यह निर्णय लेने के लिए समय चाहिए होता है कि इस कहानी को जारी रखना है या नहीं।  यही वजह है कि इस फिल्म को लगातार टाला जा रहा है और इस इस फिल्म को ग्राउंड पर आने में अभी भी 2 साल का समय लग सकता है।

RELATED POSTS

View all

view all