Softball Game गेम में Nick Jonas को चीयर करते नजर आई Priyanka

Softball Game: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरों में निक जहां वाइट यूनिफार्म और रेड जैकेट पहने नजर आ रहे है वहीं प्रियंका पिंक जंपसूट में बेहद स्टाइलिस्ट अंदाज में नजर आ रही है।

Softball Game गेम में Nick Jonas को चीयर करते नजर आई Priyanka Chopra

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक बहुत ही बीजी लाइफ जीती है।लेकिन इतने बीजी शेड्यूल के बावजूद भी अभिनेत्री अपनी फैमिली के लिए कुछ न कुछ समय निकाल ही लेती है।

बीते दिन रविवार को निक जोनास सॉफ्टबॉल गेम खेलने पहुंचे तो इस दौरान प्रियंका भी उनके साथ उन्हें चीयर करने पहुंची। कपल की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिन्हे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

पिंक जंपसूट में प्रियंका का स्टाइलिस्ट अंदाज़

निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीरें उनके फैन पेज ने शेयर की है। तस्वीरों में प्रियंका पिंक जंपसूट पहने एकदम स्टाइलिस्ट अंदाज में नजर आ रही है। इसी के साथ उन्होंने वाइट बैग, वाइट शूज और सनग्लासेस के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। अगर बात करें निक जोनास की तो वे वाइट यूनिफार्म, रेड जैकेट और रेड हैट पहने एकदम कूल लुक में नजर आ रहे है।

फैंस का रिएक्शन

दोनों को साथ में क्वालिटी टाइम स्पैन्ड करते देख फैंस काफी खुश है। निक और प्रियंका की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘दोनों को साथ समय बिताते देख काफी अच्छा लगा। दूसरे ने लिखा, ‘क्यूटी’ एक अन्य लिखते है, ‘सो स्वीट।’

हाल ही में निक ने प्रियंका को दी थी लग्जरी कार

प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में निक ने एक लग्जरी गाडी गिफ्ट में दी थी। निक ने प्रियंका के लिए खासतौर पर इस गाडी को कस्टमाइज्ड करवाया था। बीते दिन अभिनेत्री ने इस गाडी की तस्वीर साझा करते हुए पति पर खूब प्यार लुटाया था। इस गाडी की साइड में मिसेज जोनास भी लिखा हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *