4pillar.news

गुरुग्राम: निजी बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए एचएसवीपी के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा की गई अवैध तोड़फोड़ के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू

मई 8, 2022 | by

Gurugram: Protest begins against illegal demolitions done by corrupt officials of HSVP to benefit private builders.

सुभाष चौक, इस्लामपुर में प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए एचएसवीपी के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा की गई नाजायज तोड़फोड़ के खिलाफ धरना प्रदर्शन प्रारंभ हो चुका है। जिसमें लगभग 30 दुकानें हाईवे से जुड़ी हुई थी। यह दुकाने तकरीबन 30 साल से पहले की है और यह इस्लामपुर गांव की जमीन थी। : नाहर सिंह इस्लामपुर, गुरुग्राम (समाजसेवी)

जे. ई. आरिफ खान पर लगा आरोप

समाजसेवी नाहर सिंह ने www.4pillar.news को बताया ,”  इन दुकानों को तोड़ने में जे. ई. आरिफ खान का हाथ है। जो कि प्राइवेट बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए रुपयों की सांठगांठ कर रहा है। यह दुकाने बिना किसी बड़े अधिकारी की परमिशन से पहले ही तोड़ दी गई। इसका मामला हाईकोर्ट चंडीगढ़ में पहले ही चल रहा है। जिसमें huda (हरियाणा अर्बन डिपार्टमेंट अथॉरिटी) एक्स पार्टी रहा है। ”

गांव वालों ने जेसीबी और चार ट्रकों को रोका

उन्होंने कहा कि यह दुकाने तकरीबन 1 महीने पहले तोड़ी गई थी। अब वहां पर नगर निगम की गाड़ियां शनिवार की रात्रि को भेजकर मलबा उठाने के नाम पर चोरी छुपे दुकानों का मटेरियल ले जा रहे थे, तभी गांव के लोगों ने दो जेसीबी चार ट्रकों सहित सब को रोक लिया। गांव वालों ने इस घटना की जानकारी प्रशासन को दी।

नाहर सिंह ने कहा कि इन सब बातों को लेकर आज धरने पर बैठक में पंचायत की बात रखी गई। जोकि सोमवार कि सुबह 11:00 बजे इस्लामपुर गांव में 12 गांव की पंचायत होगी, जिसमें बादशाहपुर विधानसभा विधायक राकेश दौलताबाद मौजूद रहेंगे।

जे. ई आरिफ खान का ट्रांसफर

इस्लामपुर गांव के एक निवासी ने बताया कि जे. ई आरिफ खान को गुड़गांव से ट्रांसफर कर दिया गया है और वह अभी छुट्टी पर चल रहे हैं। जिससे के आरिफ खान को किसी के सामने ना आए। जिससे इस सच्चाई का पता ना चल पाए। फिर भी गांव वासियों का प्रशासन से निवेदन किया है कि सच्चाई कितनी है? क्योंकि एसडीओ ने हाथ खड़े कर दिए। इन्हीं सब बातों को लेकर आज धरना प्रदर्शन पर मीटिंग हुई।

इन लोगों ने लिया हिस्सा

मीटिंग में चौधरी महा सिंह, प्रकाश रोहतास रणवीर, रणधीर, फतेह सिंह बिंदर, टोनी, समय सिंह, अमर सिंह, नितिन सिंह, ताराचंद, गोविंद, हरभजन, नाहर सिंह,  मनजीत, मनीष, बलवीर, जय सिंह, नंबरदार रामकुमार, नंबरदार राकेश आदि लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे।

RELATED POSTS

View all

view all