किसानों को आतंकी कहने के विरोध में पंजाब कांग्रेस ने जलाए Kangana Ranaut के पुतले
नवम्बर 18, 2024 | by pillar
Kangana Ranaut के एक विवादित ट्वीट को लेकर देश भर में गुस्से की लहर है। कंगना रनौत ने किसान बिल का विरोध कर रहे किसानों की तुलना आंतकवादियों से की थी।
Kangana Ranaut ने दिया था विवादित ब्यान
राज्यसभा में किसान बिल पास होने के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। वहीँ विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने राज्यसभा के बाहर धरना दिया। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी के एक ट्वीट का समर्थन करते हुए किसानों की तुलना CAA का विरोध करने वालों के साथ आतंकी कह कर की है।
हालांकि, अभिनेत्री ने बाद में एक ट्वीट कर अपना पक्ष स्पष्ट भी किया। लेकिन उनका ये विवादित ट्वीट काफी लोगों पसंद नहीं आया। अब पंजाब कांग्रेस ने कंगना रनौत के पुतले फूंके हैं।
Kangana Ranaut के पुतले जलाए
दरअसल, पंजाब के अमृतसर शहर में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया के पंजाब राज्य अध्यक्ष अक्षय शर्मा की अगुवाई में कंगना रनौत के पुतले जलाए गए। अक्षय शर्मा का आरोप है कि कंगना रनौत ने किसानों को आतंकवादी बता उनका अनादर करते हुए सभी हदें पार कर दी हैं।
Under the leadership of @AkshaySharmaOrg, @NSUIPunjab burnt the effigies of Kangana Ranaut at Amritsar. They further criticised her for crossing all limits by disrespecting the farmers by labelling them terrorists.#IRejectAntiFarmerAct #KisanVirodhiNarendraModi pic.twitter.com/DadorNKrPs
— Punjab Congress (@INCPunjab) September 22, 2020
कंगना रनौत के पुतले जलाने की तस्वीरें पंजाब कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर शेयर की गई हैं।
Kangana Ranaut का क्या है मामला ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में किसान बिल ध्वनि मत से पास होने के बाद 20 सितंबर को एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा ,” मैं पहले भी कह चूका हूं एक बार फिर कहता हूं। एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी। सरकारी खरीद जारी रहेगी। हम यहां अपने किसानों की सेवा के लिए हैं। हम अपने अन्नदाता की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पीएम मोदी के इस ट्वीट को क्वोट करते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट किया था।
Kangana Ranaut ने कहा-मेरा मुंबई अब POK बन गया,जानिए क्या है मामला
कंगना रनौत ने लिखा ,” प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा है उसे जगाया जा सकता है। जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है। मगर जो सोने की एक्टिंग करे ,ना समझने की एक्टिंग करे ,उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा ? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गई मगर इन्होने खून की नदियां बहा दी। ” अब कंगना रनौत के इसी ट्वीट को लेकर बवाल मचा हुआ है।
RELATED POSTS
View all