पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

Sidhu Shot Dead:पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मूसेवाला पर आज मानसा के जवाहर गांव के पास फायरिंग हुई थी।  जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Sidhu Shot Dead: सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की आज रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मूसेवाला आज अपने दोस्तों के साथ पंजाब के अपने गांव मानसा जा रहे थे, इसी बीच उन पर फायरिंग की गई। इस फायरिंग में दो और लोग घायल हुए है। इस घटना के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कल ही सरकार ने हटाई थी सुरक्षा

बता दे कि इस घटना के एक दिन पहले यानि शनिवार को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सिद्धू मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापिस ली थी।

एक दिन पहले ही सरकार ने हटाई थी उनकी सुरक्षा

जिन लोगों की सुरक्षा हटाई गई थी उनमें कई राजनितिक हस्तियां, पूर्व विधायक और सेवानिवृत पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

कौन थे सिद्धू मूसेवाला ?

शुभदीप सिंह सिद्धू जिन्हे लोग सिद्धू मूसेवाला के नाम से जानते थे एक लोकप्रिय पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता थे। इनका जन्म 17 जून 1993 को हुआ था और ये मानसा जिले के मूसावाला गांव के रहने वाले थे। इन्होने अपने कॉलेज के दिनों में म्यूजिक सीखा था और इसके बाद कनाडा चले गए थे। मूसेवाला की तगड़ी फैन फोलोइंग थी और फैंस के बीच ये अपने गैंगस्टर रैप के लिए काफी प्रसिद्ध थे।

विपक्ष का सरकार निशाना

सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर से बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। पंजाब की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस घटना को सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इस घटना को मौजूद सरकार फेलियर बताया है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top