4pillar.news

Rahmanullah Gurbaz ने विराट कोहली को पछाडा, सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंचे

रहमानुल्लाह गुरबाज़

Rahmanullah Gurbaz: अफगान बल्लेबाज ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Rahmanullah Gurbaz ने 8 शतक लगाए

हाल ही में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली गई। अफगान टीम ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया। अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज के अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 8  विकेट से जीत लिया। अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश सीरीज जीतने में युवा बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ का अहम योगदान रहा।

David Warner: करियर के आखिरी टेस्ट मैच के बाद पाकिस्तान टीम ने डेविड वार्नर को गिफ्ट की बाबर आजम की जर्सी

रहमानुल्लाह गुरबाज़ सीरीज में अपने करियर का 8वां शतक जड़ा। रहमानुल्लाह ने इस शतक के साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

Rahmanullah Gurbaz ने तोडा विराट का रिकॉर्ड

हरफनमौला क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज़ अपना आठवां शतक लगाकर विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। उन्होंने सचिन की बराबरी कर ली है। अफगान बल्लेबाज ने 46 परियां खेलकर अपना आठवां शतक जड़ा है। इस मामले में खास बात ये है कि उन्होंने मात्र 22 की उम्र में अपना 8वां शतक बनाया।

Rahmanullah Gurbaz ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डी कॉक ने 22 वर्ष की उम्र में 8 शतक बनाए थे। वहीँ, विराट कोहली ने इतनी ही उम्र में 7 शतक बनाए थे। ऐसे में अब इस सूचि में रहमानुल्लाह गुरबाज़ विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। वह विश्वभर में तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होने 22 की उम्र में 8 शतक बनाए हैं।

22 की उम्र में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाडी
  1. रहमानुल्लाह गुरबाज़
  2. सचिन तेंदुलकर
  3. क्विंट डी कॉक

इनके अलावा विराट कोहली ने 22 की उम्र में 7, बाबर आजम ने 6 और उपुल थरंगा ने 6 शतक बनाए हैं। इन सभी खिलाडियों ने एकदिवसीय मैच में ये शतक बनाए हैं।

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश वनडे मैच 

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश वनडे मैच सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बांग्ला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 244 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने  मैदान में उतरीं अफगानिस्तान की टीम ने 48.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 245 रन बनाकर सीरीज और मैच जीता।

Exit mobile version