Site icon www.4Pillar.news

INDvBAN: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रचा इतिहास,बनाए कई रिकॉर्ड

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने कोलकाता में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को पहले दिन मात्र 106 रन पर समेट दिया था। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी करते हुए कई अन्य रिकॉर्ड बनाए।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने कोलकाता में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को पहले दिन मात्र 106 रन पर समेट दिया था। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी करते हुए कई अन्य रिकॉर्ड बनाए।

बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 12 ओवर में 22 रन देकर 5 विकट लिए। वहीँ उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकट लिए। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी पारी का शानदार प्रदर्शन हुए 136 रन बनाए। कोहली डे नाइट टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेलते हुए विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 41 वां शतक बना दिया है।इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया का कप्तान होते हुए 27 शतक बना दिए हैं। सबसे तेज 27 शतक बनाकर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। इससे पहले सर डॉन ब्रैडमैन ने 70 पारियों में 27 शतक ,सुनील गावस्कर ने 154 पारियों में सचिन तेंदुलकर ने 141 पारियों में और विराट कोहली ने भी 141 पारियों में 27 शतक बनाए हैं। सचिन और विराट कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बराबर पारियां खेली हैं। ग्रैमी स्मिथ के बाद विराट कोहली ऐसे पहले कप्तान हैं जिन्होंने कप्तान होते हुए इतनी तेज गति से और कम पारियों में 27 शतक बनाए हैं। विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीनो फॉर्मेट में 41 शतक बनाए हैं।विराट कोहली कल तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

भारत का छठा विकट विराट कोहली के रूप में गिरा। विराट ने 136 रन बनाए। विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाड़ी तैजुल इस्लाम ने कैच लिया।सचिन तेंदुलकर हमेशा मेरे लिए प्रेरणा रहे, मैं उनकी तरह ही बनना चाहता था: कप्तान कोहली

Exit mobile version