भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने पकड़ा एक्ट्रेस पूनम कौर का हाथ, मचा बवाल
अक्टूबर 30, 2022 | by
कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी इन दिनों मिशन भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के एक्ट्रेस पूनम कौर का हाथ थामे हुए राहुल गांधी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। पूनम की इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए बीजेपी नेत्री प्रीति गांधी ने आपत्तिजनक टिपण्णी की है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
प्रीति गांधी ने की टिपण्णी
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तेलंगाना में राहुल गांधी अभिनेत्री पूनम कौर का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। शनिवार के दिन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने पूनम कौर और राहुल गांधी की फोटो को शेयर करते हुए कथित तौर पर आपत्तिजनक टिपण्णी की है। जिसका जवाब देते हुए पूनम ने प्रीति को कड़ी फटकार लगाई है।
राहुल ने क्यों पकड़ा हाथ ?
अभिनेत्री ने बताया कि राहुल गांधी ने उसका हाथ क्यों पकड़ा था। पूनम ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब वह राहुल गांधी से बुनकर समुदाय के मुद्दों को लेकर चलते समय राहुल गांधी से बात कर रही थी , उस समय वह फिसल कर लगभग गिरने वाली थी। तब राहुल गांधी ने उसका हाथ पकड़ कर गिरने से संभाल लिया।
This is absolutely demeaning of you , remember prime minister spoke about #narishakti – I almost slipped and toppled that’s how sir held my hand . https://t.co/keIyMEeqr6
— पूनम कौर ❤️ poonam kaur (@poonamkaurlal) October 29, 2022
इसी के साथ पूनम कौर लाल ने बीजेपी नेता प्रीति गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि यह बिलकुल आपका अपमान है। आपको बता दूं , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नारीशक्ति’ की बात कही थी।
मचा बवाल
पूनम कौर को लेकर प्रीति गांधी के आपत्तिजनक ट्वीट के बाद बवाल मच गया। कई पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रीति गांधी के ट्वीट को अपमानजनक बताते हुए पूनम कौर का समर्थन किया। प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रीति गांधी पर को फटकार लगाते हुए कहा ,” अगर मतलब है कि महिलओं को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करता है तो न केवल पंडित नेहरू का बल्कि बाबा साहेब अंबेडकर का और तमाम स्वतंत्रता सेनानियों का समान भारत के सपने को भी साकार किया जाएगा। कृपया बैठ जाएं।
वहीँ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी प्रीति गांधी को ‘विकृत और बीमार मानसिकता वाली महिला करार दिया है। पवन खेड़ा ने प्रीति गांधी की आलोचना करते हुए कहा ,” आपको इलाज की जरूरत है। आपकी मानसिक स्थिति आपके परिजनों और दोस्तों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। ” इस तरह और भी काफी लोग प्रीति गांधी के ट्वीट का जवाब दे रहे हैं।
RELATED POSTS
View all