Vicky Vidya Ka Woh Wala Video : राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की शूटिंग पूरी ली है। हाल ही में उन्होंने एक मजेदार डांस वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। वहीं अब राजकुमार जल्द ही फिल्म विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) में नजर आएँगे। इस फिल्म में उनके साथ एनिमल फेम तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। वहीं अब राजकुमार और तृप्ति ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली। शूटिंग खत्म होते ही दोनों ने खूब डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video की शूटिंग
हाल ही में मेकर्स ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी है। सामने आई तस्वीरों में इस फिल्म की पूरी टीम को साथ में जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। पहली तस्वीरमें राजकुमार और तृप्ति क्लैपबोर्ड के साथ पोज देते नजर आ रहे है। वहीं अन्य तस्वीरों में उन्हें इस फिल्म की पूरी टीम के साथ देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘लाइट्स बंद, रैप पार्टी चालू।’
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने किया फनी डांस
वहीं राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने भी एक मजेदार डांस वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी है। इस वीडियो में राजकुमार और तृप्ति के इस फिल्म के BTS सीन्स देखे जा सकते है। वीडियो में दोनों काफी फनी डांस करते नजर आ रहे है। दोनों का ये मजेदार वीडियो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राजकुमार ने लिखा, ‘हमारा डांस वीडियो।’
कब रिलीज होगी ये फिल्म ?
बता दे कि इस फिल्म का निर्देशन ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक राज शांडिल्य ने किया है। यह फिल्म इसी साल यानि 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रातिक्रिया दे