Raju Srivastavas Wife: राजू श्रीवास्तव के निधन को आज एक महीना हो गया है। राजू की वाइफ शिखा श्रीवास्तव ने उनका एक अनसीन वीडियो शेयर करते हुए एक भावुक नोट लिखा है।
Raju Srivastavas Wife:राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन को एक महीना हो गया है, लेकिन फैंस के दिलों में उनकी यादे आज भी ताजा है। वहीं राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने भी उन्हें याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। शिखा ने राजू श्रीवास्त का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है जिसमें उनको गाना गाते हुए देखा जा सकता है।
वायरल हुआ राजू का थ्रोबैक वीडियो
शिखा श्रीवास्त ने हाल ही में राजू श्रीवास्तव के ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट से उनका एक यादगार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राजू बिस्तर पर बैठे हुए किशोर कुमार का गाना ‘यादों में वो’ गाते हुए नजर आ रहे है।
शिखा ने लिखा इमोशनल नोट
वीडियो शेयर करते हुए राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने लिखा, ‘आपको गए हुए एक महीना हो गया है लेकिन हम जानते है कि आप अब भी हमारे साथ है और आगे भी रहेंगे।’
शिखा ने आगे लिखा, ‘धड़कन का बंधन तो धड़कन से है, नैना मेरे असुअन भरे पूछ रहे गए हो कहाँ। यादों में हो, बातों में हो, अब तो सिर्फ सपनो में हो, नहीं पता था की ये गाना इतनी जल्दी (सिर्फ 12 दिनों में) हकीकत में तब्दील कर दोगे। नहीं पता था कि धड़कन ही धोखा दे जाएगी, सबको हंसाते हंसाते हमकों यूं रुला जाओगे…’
भावुक हुए फैंस
राजू श्रीवास्तव का थ्रोबैक वीडियो देखते ही उनके फैंस भावुक हो गए है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, दुर्भाग्य से उनके साथ ये बहुत गलत हुआ। एक आदमी जिसने अपने चुटकुलों से सब को हंसाया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और आपके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति।’ दूसरे ने लिखा, ‘राजू भइया हम सब आपको याद करते है।’
बता दे कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एक होटल के जिम में वर्कआउट करते हुए दिल का दौरा पड़ा था। वह 41 दिनों तक एम्स में भर्ती रहे जहां 21 सितंबर को उनका निधन हो गया था।