सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी का भाई राका पुलिस एनकाउंटर में ढेर
जुलाई 8, 2023 | by
हरियाणा पुलिस की CIA 2 टीम ने Sidhu Moosewala की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी के भाई राका को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एनकाउंटर पानीपत ने नारायणा रोड पर हुआ।
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी का भाई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। हरियाणा के पानीपत जिला के समालखा पुलिस स्टेशन एरिया में शुक्रवार देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने के कारण एक बदमाश मौके पर ही ढेर हो गया। जबकि दूसरे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पंजाबी सिंगर की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई राकेश उर्फ़ राका मुठभेड़ में मारा गया है।
हरियाणा पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर शाम बदमाश बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में सवार होकर आए थे। पानीपत पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। जैसे ही बदमाश नारायणा रोड के ढोढपुर चौक के पास पहुंचे, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। दोनों बदमाशों को पुलिस की गोलियां लगी। पुलिस ने दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक बदमाश को मृत घोषित किया। दूसरे बदमाश की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। उसे रोहतक के PGI में रेफर किया गया है।
पानीपत पुलिस ने बताया की प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई राकेश उर्फ़ राका पानीपत और कुरुक्षेत्र के 2 रंगदारी के मामलों में वांछित था। 32 वर्षीय राका सोनीपत के सिसाना गांव का रहने वाला था। वहीं, घायल सोनू जाट उर्फ़ परवीन पानीपत के हरी नगर का रहने वाला था।
कौन है प्रियव्रत ?
प्रियव्रत फौजी पहले भारतीय सेना में नौकरी करता था। साल 2015 में उसका नाम एक हत्या के केस से जुड़ गया था। वह जेल से जमानत के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया था। पिछले साल 29 मई को हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या में प्रियव्रत का नाम चर्चा में आया था। फ़िलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
RELATED POSTS
View all