साजिद खान के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर भड़की राखी सावंत, कहा- चुल्लू भर पानी में दुब मरो 

Rakhi Khan: Me Too आरोपी साजिद खान की बिग बॉस के घर में एंट्री को लेकर शर्लिंन चोपड़ा लगातार विरोध कर रही है।

Rakhi Khan: शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर भड़की राखी सावंत

साजिद खान का समर्थन करते हुए राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को खरी खरी सुनाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

Bigg Boss 16 का सीजन शुरू है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहता है। इस बार का सीजन हर बार की तरह विवादों से घिरा हुआ है।

बिग बॉस के घर में मी टू आरोपी साजिद खान की एंट्री

दरअसल, बिग बॉस के घर में मी टू आरोपी साजिद खान की एंट्री को लेकर मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने कड़ी नाराजगी जताई है। साजिद के खिलाफ शर्लिन ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। अब खान के सपोर्ट में राखी सावंत ने मेडिया के सामने शर्लिन चोपड़ा को खरी खरी सुनाई है।

वीडियो

राखी सावंत ने साजिद खान का सपोर्ट करते हुए कहा ,” केस में कुछ दम ही नहीं है। ये मैडम, हर रोज नींद से उठकर कम्प्लेंड करती है , कभी मेरे भाई राज कुंद्रा के लिए , कभी साजिद खान के लिए। क्या है इसको प्रॉब्लम ? आप बताओ क्या प्रॉब्लम है इसकी ? अभी थोड़ा छह महीने रुको , अभी किसी और रेप का केस लेकर आएगी। बहन , तुम तो अभी साड़ी पहना सीखी हो न ?

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top