Site icon 4PILLAR.NEWS

अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पत्नी लिन लैशराम संग अयोध्या पहुंचे रणदीप हुड्डा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पत्नी संग अयोध्या पहुंचे रणदीप हुड्डा

अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन कर तैयार है। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। इस समारोह में शामिल होनेअयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन कर तैयार है।

सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। इस समारोह में शामिल होने के लिए रणदीप हुड्डा पत्नी लिन लैशराम संग लखनऊ पहुंच गए हैं।

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

बता दें रणदीप हुड्डा ने मॉडल और अभिनेत्री लिन लैशराम संग 29 नवंबर 2023 को शादी की थी।

बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए रजनीकांत, कंगना रनौत, विक्की कौशल, कटरीना कैफ क्रिकेटर अनिल कुंबले, सिंगर शंकर महादेवन सहित कई दिग्गज हस्तियां लखनऊ पहुंच चुका हैं।

एयरपोर्ट पर रणदीप हुड्डा कहा कि ये एक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं इसका हिस्सा बनने जा रहा हूं।

वहीं रणदीप हुड्डा की नई नवेली दुल्हन लिन लैशराम ने कहा कि मैं अपने राज्य मणिपुर में शांति के लिए भगवान राम से प्रार्थना करूंगी।

जब रणदीप हुड्डा से पूछा गया कि बालीवुड से बहुत कम लोगों को इस समारोह का न्योता मिला है। हुड्डा ने कहा कि भगवान राम ने हमें बुलाया बाकि पता नहीं।

रणदीप हुड्डा के अलावा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर के साधु संत राजनीतिक दलों के सदस्य और बिजनेसमैन शामिल होने वाले हैं। World Environment Day 2024 : बॉलीवुड सितारों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर फैलाई जागरूकता, मलाइका अरोड़ा से लेकर रणदीप हुड्डा तक सितारों ने फैंस से की ये खास अपील 

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। मंदिर के मुहूर्त का समय 84 सेकेंड का है।




Exit mobile version