Rashmika Mandanna डीपफेक वीडियो मामले के मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिसम्बर 13, 2024 | by pillar
Rashmika Mandanna मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दिल्ली पुलिस ने जवान फेम रश्मिका का डीपफेक वीडियो बनाने वाले मुख्य आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले साल रश्मिका डीपफेक वीडियो का शिकार हुई थी। ऐक्ट्रेस ने इसकी शिकायत साइबर सेल को की थी।
Rashmika Mandanna का वीडियो वायरल
दरअसल ये वीडियो भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक जारा पटेल की बॉडी पर रस्मिका मंधाना का चेहरा लगा कर बनाया गया था।
Rashmika Mandanna के वीडियो पर बिग बी का रिएक्शन
डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद रश्मिका मंदाना हैरान हो गई थी। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए टेक्नोलोजी का गलत इस्तेमाल बताया था।Rashmika Mandanna के डीपफेक विडियो की बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी निंदा करते करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।
Rashmika Mandanna का वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने भारतीय दंड संहिता की धारा 465, 469और सूचना एवम प्रौद्योगिकी की धारा 66 सी और 66ई के तहत मामला दर्ज किया था।
Pushpa 2 Trailer : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
मंधाना को अल्लू अर्जुन की पुष्पा द राइज से राष्ट्रीय लेवल पर पहचान मिली थी। उन्होंने गुडबॉय फिल्म के जरिए बॉलिवुड में डेब्यू किया था। साउथ इंडियन अभिनेत्री ने शाहरुख खान की जवान फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।
अब दिल्ली पुलिस ने ऐक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो बनाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
RELATED POSTS
View all