Pushpa 2 Trailer : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज 

Pushpa 2 Trailer : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की तीन साल पहले आई फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यह फिल्म साल 2021 की बड़ी हिट रही थी। इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई तो की ही थी, इसके साथ ही इस फिल्म के बाद अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता भी काफी बढ़ गई थी।

वहीं पुष्पा की सफलता के बाद से ही फैंस  इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल आज 17 नवंबर को पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2: The Rule) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

Pushpa 2 Trailer हुआ रिलीज

दरअसल कुछ समय पहले ही Pushpa 2 Trailer रिलीज किया गया है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि पुष्पा अपने हक का पैसा वसूल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसके साथ ही अल्लू के जबरदस्त डायलॉग जैसे ‘ढाई अक्षर, नाम छोटा है लेकिन साउंड बड़ा है’ और ‘पुष्पा को नेशनल खिलाडी समझे क्या, इंटरनेशनल खिलाडी है’ ये डायलॉग भी फैंस का खूब दिल जीत रहे है।’ इसके साथ ही ट्रेलर के अंत में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि, ‘पुष्पा नाम सुनके फ्लॉवर समझे क्या, फायर नहीं वाइल्ड फायर हूँ मैं।’

 

Pushpa 2 Trailer पर फैंस कर रहे रिएक्ट

पुष्पा 2 का ट्रेलर के रिलीज होते ही इसे कुछ ही समय में मिलियन में व्यूज मिल चुके है। दर्शकों को अल्लू अर्जुन की फिल्म का ये ट्रेलर काफी पसंद आ रह है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘फायर नहीं वाइल्ड फायर है हमारा पुष्पा।’ एक ने लिखा, ‘नेशनल नहीं इंटरनेशनल खिलाड़ी है पुष्पा… ये सुनते ही रोंगटे खड़े हो गए।’  कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर अपनी उत्सुकता जाहिर की है।

कब रिलीज होगी पुष्पा 2 ?

बता दे कि पुष्पा 2 का निर्देशन भी सुकुमार ने ही किया है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे सितारे नजर आएँगे।  यह फिल्म 5 दिसंबर 2024  को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी देखें : Pushpa 2 के सेट से लीक हुई अल्लू अर्जुन की तस्वीर, साड़ी पहने नजर आए एक्टर

1 thought on “Pushpa 2 Trailer : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज ”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top