Raveena Tandon Fan: रवीना टंडन के पीछे पड़ा था एक सिरफिरा शख्स

रवीना टंडन के पीछे पड़ा था एक सिरफिरा शख्स, कहा- ‘वो मुझे खून से भरी बोतलें और अश्लील तस्वीरें भेजता था’

Raveena Tandon Fan:रवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक सिरफिरे फैन के बारे में खुलासा किया। रवीना ने कहा बताया कि वो शख्स उन्हें अपनी पत्नी मानता था और उनके बच्चों को अपने बच्चे।

Raveena Tandon Fan: रवीना टंडन के पीछे पड़ा था एक सिरफिरा शख्स

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन का चार्म आज भी लोगों के दिल में बरकरार है। रवीना भले ही आज ज्यादा फिल्मों में दिखाई न देती हो लेकिन उनकी दीवानगी आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। रवीना टंडन के कुछ फैंस तो ऐसे है जो उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक ऐसे ही फैन के बारे में खुलासा किया।

रवीना को भेजता था खून से लिखे खत

रवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने कंई सिरफिरे फैंस के बारे में खुलासे किए है। रवीना ने कहा, ‘मेरा एक फैन गोवा में रहता था। वह अपने मन में ये मान चूका था कि उसकी शादी मेरे से हुई है। इतना ही नहीं वो मेरे बच्चों को भी अपने बच्चे मानता था। वो मुझे अपने खून से भरी शीशियां कोरियर के जरिए भेजता था। सिर्फ शीशियां ही नहीं खून से लिखे खत और अश्लील तस्वीरें भी भेजता था।’

एक्ट्रेस के पति पर किया हमला

रवीना टंडन ने अपने एक और फैन के बारे में खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मेरा एक और फैन था, जो अक्सर मेरे घर के गेट पर आकर बैठ जाया करता था। दरअसल एक दिन मेरे पति अनिल थडानी कार में बैठे थे और किसी ने उन पर एक बड़ा सा पत्थर फेंक दिया था। हम बहुत डर गए थे। तब हमने तुरंत पुलिस को कॉल किया।’

अभिनेत्री ने आगे कहा कि, ‘मैं ऐसे लोगों से बहुत परेशान थी हो गई थी। मुझे इन लोगों के इस पागलपन से बहुत डर लगने लगा था। कुछ फैन तो मेरे लिए सिरदर्द बन गए थे।’

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें रवीना टंडन के वर्क फ्रंट कि तो उन्हें आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके किरदार और एक्टिंग की लोगों ने खूब तारीफ की थी।


Posted

in

by

Comments

2 responses to “रवीना टंडन के पीछे पड़ा था एक सिरफिरा शख्स, कहा- ‘वो मुझे खून से भरी बोतलें और अश्लील तस्वीरें भेजता था’”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *