4pillar.news

Breaking News आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दिया

दिसम्बर 10, 2018 | by

Breaking News_ RBI Governor Urjit Patel resigns

नई दिल्लीः भारत के 24 वे आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दिया। बताया नीजि कारण। 

पटेल ने अपने बयान में कहा मैं अपने निजी मामलों की वजह से भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर पद से इस्तीफा दे रहा हूँ। मेरे लिए देश के इस मह्त्वपूर्ण पद पर काम करना गौरव का विषय है। 

19  जून 2016 को रघुराम राजन के केंद्र सरकार के साथ तालमेल नहीं बैठने पर इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद डॉ उर्जित पटेल ने 4  सितंबर 2016 को पदभार संभाला। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से उर्जित पटेल के इस्तीफे की प्रतिक्रिया जानने पर कहा, डॉ पटेल बहुत बड़े अर्थशास्त्री हैं, वृहद आर्थिक नीतियों के बारे में उनको बहुत जानकारी है। उन्होंने एक महान विरासत को पीछे छोड़ दिया है,हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे। 

भारतीय सेना में इन हजारों पदों को हटाने की चल रही है तैयारी, ठेके पर ली जा सकती हैं सेवाएं

आरबीआई के पूर्व गवर्नर रह चुके वाई एच मालेगन ने कहा,एक लंबे समय तक क्या चल रहा है का नतीजा है।  इसके पीछे यह डर  भी  सकता है कि भारतीय रिज़र्व बैंक सरकार का विस्तार कर रहा हो सकता है। 

पूर्व केंद्रीय बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने विकास पर टिप्पणी की, यह नोट करते हुए कहा कि “सभी भारतीयों को गवर्नर पटेल के इस्तीफे के बारे में चिंतित होना चाहिए”

RELATED POSTS

View all

view all