ITI पास के लिए सरकारी कंपनी ECIL में निकली वैकेंसी

ITI पास के लिए सरकारी कंपनी ECIL में निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

ITI: ECIL अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ITI पास अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगे हैं। इन पदों पर चयन बिना परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर हो। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ECIL की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।  आधिकारिक वेबसाइट है।

ITI पास के लिए ECIL में वैकेंसी

आईटीआई पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने आईटीआई पास युवाओं से अप्रेंटिस पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक ECIL की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 20 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। कुल 484 पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं।

पदों का विवरण

  • ईएम : 190 पद
  • इलेक्ट्रीशियन : 80 पद
  • फिटर : 80 पद
  • टर्नर : 20 पद
  • आर एंड  एसी : 20 पद
  • मशीनिस्ट : 15 पद
  • वेल्डर : 25 पद
  • कोपा: 40 पद पेंटर : 4 पद

आवेदन करने के लिए योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास किया हुआ होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन का तरीका

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं। पंजीकरण फार्म भरें। उसके बाद पूरा विवरण दर्ज कर कागजात अपलोड कर दें।

चयन प्रकिया

सरकारी कंपनी के पदों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बिना किसी परीक्षा के होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 16 और 17 अक्टूबर को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। अप्रेंटिस ट्रेनिंग की शुरुआत 1 नवंबर 2023 से होगी।


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *