4pillar.news

Coal India में 640 पदों पर भर्ती शुरू, आवेदन से पहले जानें जरूरी बातें

अक्टूबर 27, 2024 | by pillar

Recruitment starts for 640 posts in Coal India

Coal India Recruitment 2024: कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

केंद्र सरकार की कंपनी Coal India में मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2024 है।

Coal India में नौकरी के लिए जरूरी शर्तें

आवेदक का गेट पास होना जरूरी है। गेट स्कोर वाले अभ्यर्थी ही कोल इंडिया में मैनेजमेंट टेनी के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार कोल इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Coal India में पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। पदों का विवरण निम्नलिखित प्रकार है।

  • ईएंडटी : 39 पद
  • सिस्टम : 41 पद
  • सिविल : 91 पद
  • इलेक्ट्रिकल : 102 पद
  • मैकेनिकल : 104 पद
  • माइनिंग : 363 पद

Coal India में भर्ती के लिए योग्यता

उम्मीदवार को बीई/बीटेक या इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक पास होना जरूरी है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है।

Coal India लिमिटेड में भर्ती के लिए आयुसीमा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष तय की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में तीन साल और अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

UPSC ने निकाली बंपर भर्ती, डायरेक्ट लिंक पर करें आवेदन

Coal India में आवेदन करने के लिए फीस

मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों GST के साथ 1180 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। SC, ST और Coal India लिमिटेड के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version