Site icon www.4Pillar.news

Redmi Note 10 सीरीज भारत में 108 MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

भारत में Redmi Note 10 सीरीज लॉन्च हो गई है । शुरुआती कीमत 11999 रूपये से शुरू होती है । Redmi Note 10 Pro Max की कीमत 18999 रूपये है ।

भारत में Redmi Note 10 सीरीज लॉन्च हो गई है । शुरुआती कीमत 11999 रूपये से शुरू होती है । Redmi Note 10 Pro Max की कीमत 18999 रूपये है ।

मोबाइल सीरीज Redmi Note 10

देश में Redmi Note 10 , Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को लॉन्च कर दिया गया है । Redmi Note 9 के अपग्रेडेड वर्जन में कई बेहतरीन हार्डवेयर मिलते हैं । रेडमी नोट 10 में सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिला है । रेडमी की इस नई सीरीज में सबसे किफायती विकल्प Redmi Note 10 60 Hz 48 एमपी कैमरा के सेंसर साथ आता है ।

जबकि Redmi Note 10 Pro मैक्स में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा मिलता है । रेडमी नोट सीरीज में 33 W फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलती है ।

रेडमी नोट 10 की कीमत भारत में 11999 रूपये के साथ शुरू होती है । इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है । इसका 6 जीबी रैम और 128 GB स्टोरेज मॉडल 13999 में बेचा जाएगा । मोबाइल कंपनी Xiaomi ने इस मॉडल को फ़ास्ट व्हाइट ,शैडो ब्लैक और एक्वा ग्रीन रंगों के साथ लॉन्च किया है ।

Xiaomi की Redmi Note 10 Pro

Redmi Note 10 प्रो 6 जीबी रैम और 64 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15999 है । इसके दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16999 रूपये है । रेडमी के तीसरे वेरिएंट 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मॉडल 18999 रूपये में मिलेगा ।

Redmi Note 10 Pro Max

रेडमी नोट 10 सीरीज का सबसे हाई मॉडल Redmi Note 10 Pro मैक्स है । 6 जीबी रैम और 64 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18999 रूपये है । इसके दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19999 रूपये है। जबकि तीसरे 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज मॉडल का रेट 21999 रूपये है ।

Xiaomi कंपनी कीनई सीरीजकी सेल16 मार्च से अमेज़न , फ्लिपकार्ट, mi.com और ऑफलाइन पार्टनर्स के जरिए होगी।

Exit mobile version