Swatantrya Veer Savarkar: रणदीप हुड्डा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट से पर्दा उठाया है।
Swatantrya Veer Savarka Release Date: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। हाल ही में इस फिल्म का नया मोशन पोस्टर सामने आया है, जिसके साथ इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
रणदीप हुड्डा की Swatantrya Veer Savarka की रिलीज डेट
दरअसल हाल ही में रणदीप हुड्डा ने स्वातंत्र्य वीर सावरकर का नया मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में पहले महात्मा गाँधी की झलक दिखाई देती है, वहीं इसके बाद वीर सावरकर बने रणदीप हुड्डा की। वीडियो में बैकग्राउंड में लिखा आता है- गद्दार ?, आतंकवादी ?, हीरो ? वहीं तभी एक दमदार आवाज सुनाई देती है जो कहती है- ‘मुझे गाँधी से नहीं अहिंसा से नफरत है।’
Two heroes of Indian Independence Struggle; One celebrated and One removed from History
On #MartyrsDay 2024 – HISTORY WILL BE REWRITTEN #SwatantryaVeerSavarkar IN CINEMAS ON 22nd March, 2024#VeerSavarkarOn22ndMarch#WhoKilledHisStory@RandeepHooda #AnkitaLokhande… pic.twitter.com/Lv2tWlzfvz— Randeep Hooda (@RandeepHooda) January 30, 2024
बता दे कि यह फिल्म विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक है। वे एक समाज सुधारक, क्रांतिकारी और राजनेता थे। देश की आजादी में भी उनका काफी योगदान रहा है लेकिन उनके बारे में काफी कम लोग जानते है।
ये सितारे भी आएँगे नजर
बता दे कि ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म में रणदीप हुड्डा ने न केवल एक्टिंग की है, बल्कि इस फिल्म के जरिए उन्होंने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू भी किया है। इस फिल्म में रणदीप के अलावा अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी अहम भूमिका में नजर आएँगे। यह फिल्म दो भाषाओं हिंदी और मराठी में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
प्रातिक्रिया दे