Site icon 4pillar.news

कोल्ड ड्रिंक के बाद अब आइसक्रीम बेचेंगे मुकेश अंबानी

टेलीकॉम, तेल, गैस बिजनेस के बाद अब रिलायंस समूह प्रमुख मुकेश अंबानी रिटेल सेक्टर में तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं। मुकेश अंबानी ने मार्च महीने में कैम्पा कोला कोल्ड ड्रिंक लांच किया था। अब मुकेश अंबानी गर्मियों में सबको तरोताजा करने का प्लान बना रहे हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी अब कुल्फी के बाजार में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

टेलीकॉम, तेल, गैस बिजनेस के बाद अब रिलायंस समूह प्रमुख मुकेश अंबानी रिटेल सेक्टर में तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं। मुकेश अंबानी ने मार्च महीने में कैम्पा कोला कोल्ड ड्रिंक लांच किया था। अब मुकेश अंबानी गर्मियों में सबको तरोताजा करने का प्लान बना रहे हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी अब कुल्फी के बाजार में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि रिलायंस रिटेल वेंचर की FMCG कंपनी अपने ब्रांड के साथ कुल्फी क्षेत्र में प्रवेश कर सकती है। बता दें, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने पिछले साल इंडिपेंडेंट ब्रांड कंपनी को लॉन्च किया था। इसमें खाद्य तेल, दालें, अनाज, पैक्ड फ़ूड सहित लगभग सभी खाद्य सामग्री शामिल है। अब रिलायंस आइसक्रीम बनाने का का आउटसोर्स करने के लिए गुजरात की एक कंपनी के साथ बात कर रही है।

बता दें, भारत में आइसक्रीम का कारोबार लगभग 20000 करोड़ रुपए का होता है। जिसमें वाडीलाल, अमूल,क्वालिटी जैसी कंपनियां शीर्ष पर हैं। इसके अलावा लोकल कंपनियां भी आइसक्रीम का कारोबार करती हैं।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, आइसक्रीम के क्षेत्र में रिलायंस समूह सीधे तौर पर कदम नहीं रखेगा बल्कि एक कंपनी को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। कंपनी अपने Jio Mart के जरिए आइसक्रीम बेचेगी।

Exit mobile version