Rubina Dilaik : फैमिली संग देसी फूड का लुफ्त उठा रही रुबीना दिलाइक, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
Rubina Dilaik : इस दौरान रुबीना दिलाइक अपनी फैमिली संग देसी फूड एन्जॉय करती नजर आ रही है। एक्ट्रेस को अपनी मम्मी और दादी के साथ…
रुबीना दिलाइक टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों (Rubina Dilaik) में से एक है। माँ बनने के बाद वे भले ही टीवी से दूर हो लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इन दिनों रुबीना अपने शो ‘किसी ने बताया नहीं’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वहीं अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा रुबीना अपनी पर्सनल लाइफ की झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जो उनके होमटाउन का है। इस वीडियो में उन्हें स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाते देखा जा सकता है।
Rubina Dilaik ने दिखाई अपने घर की खेती
सामने आए वीडियो में रुबीना अपने घर की खेती दिखाते हुए नजर आ रही है। वीडियो की शरुवात में एक्ट्रेस के हाथ में एक बड़ी सी लौकी देखी जा सकती है। वहीं इसके बाद वे भिंडी और अरबी के पत्ते दिखाती है। वीडियो में एक्ट्रेस पूछती कि क्या आपने इतनी लंबी भिंडी देखी है? तभी रुबीना की माँ अरबी के पत्तों से लजीज व्यंजन बनाते नजर आ रही है। इसके बाद रुबीना को अपनी फैमिली के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाते देखा जा सकता है। इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘घर की खेती।’
जुड़वाँ बेटियों की माँ है रुबीना
बता दे कि रुबीना दिलाइक ने पिछले साल दो जुड़वाँ बेटियों को जन्म दिया था। अपनी बेटियों के जन्म के बाद से वे छोटे पर्दे से दूर है। वहीं इन दिनों अभिनेत्री अपने पॉडकास्ट शो को लेकर चर्चा में बनी रहती है। इस शो में वे शरद केलकर, निशा रावल और सना खान सहित कंई मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू ले चुकी है।
यह भी देखें : रुबीना दिलाइक ने बेली डांस वीडियो शेयर कर किया पति अभिनव शुक्ला को याद,कहा-घर आजा परदेशी
beyoğlu elektrikçi SEO, online varlığımızı güçlendirdi ve rekabet avantajı sağladı. https://royalelektrik.com/istanbul-elektrikci/