Site icon 4pillar.news

Rubina Dilaik बन सकती है एकता कपूर के शो की नई नागिन

Rubina Dilaik एकता कपूर के नागिन सीरियल में नजर आएंगी

Rubina Dilaik

Rubina Dilaik: बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक बन सकती है एकता कपूर के शो की नई नागिन । फिल्ममेकर एकता कपूर कर रही विशेष तैयारियां ।

Rubina Dilaik नागिन टीवी सीरियल में नजर आएंगी

फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 14 जीतने के बाद Rubina Dilaik के पास काम की कमी नहीं है । अभी फिलहाल में ही वो नेहा कक्कड़ के गाने ‘marjaniya’ में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आई और अभी खबर आ रही है कि  छोटे परदे की क्वीन एकता कपूर, रुबीना दिलैक को अपने शो ‘nagin 6’ के लिए कास्ट करना चाहती  है । हो सकता है रुबीना शो की नई ‘nagin’ बन सकते है ।

आप को बता दे , अभी निर्माताओ की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक ब्यान जारी नहीं किया गया है । लेकिन एकता कपूर ने रुबीना को अपने शो की नई नागिन बनाना का पूरा मन बना लिया है ।

Rubina Dilaik : फैमिली संग देसी फूड का लुफ्त उठा रही रुबीना दिलाइक, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात 

आप की जानकारी के लिए बता दे की ‘nagin’ शो बहुत लोकप्रिय शो है । इस शो के द्वारा कई अभिनेत्रियां लोकप्रियता हासिल कर चुकी है । जैसे मोनी रॉय, अनीता हसनंदानी, निया शर्मा, सुरभि ज्योति, हिना खान आदि ।

Rubina Dilaik की “शक्ति” शो में हुई जोरदार वापसी

शक्ति सीरियल का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । आप को बता दे की रुबीना शो में दो साल बाद वापसी करने जा रही है ।  इस शो में दिलैक अपने सौम्या के किरदार को निभाएंगी । रुबीना कहती है की उन्हें कास्ट के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार है ।

Exit mobile version