Rupali Ganguly: फैमिली संग महाकुंभ पहुंची टीवी की 'अनुपमा', पति और बेटे संग लगाई गंगा में डुबकी

Rupali Ganguly: टीवी की अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली हाल ही में अपने पति और बेटे के साथ महाकुंभ पहुंची। इस दौरान एक्ट्रेस ने संगम में डुबकी लगाई।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है। रुपाली को उनके शो ‘अनुपमा’ के लिए काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में फैंस उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी दिलचस्पी रखते है। वहीं रुपाली भी अक्सर अपनी फैमिली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति अश्विन वर्मा और बेटे के साथ महाकुंभ पहुंची, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Rupali Ganguly पहुंची महाकुंभ

दरअसल कुछ समय पहले ही रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से महाकुंभ यात्रा की कुछ तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में अभिनेत्री को अपने पति और बेटे के साथ गंगा में डुबकी लगाते और पूजा करते देखा जा सकता है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “आलौकिक, अविस्वमरणीय, अद्भुत, सनातन, गंगा मैया, महाकुंभ। शाही स्नान 12-2-2025,परिवार के साथ यह अनुभव करके मैं धन्य हो गई। हम इसमें इतने मंत्रमुग्ध थे कि स्नान के दौरान पारंपरिक तस्वीरें लेना ही भूल गए। ये स्क्रीन ग्रैब है। आस्था, लोग धर्म, शक्ति, सर्वव्यापी और जबरदस्त दिव्यता। हर-हर गंगे। हर हर महादेव।”

यह भी देखें: रुपाली गांगुली के पति ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, 21 साल पहले ऐसी दिखती थी टीवी की ‘अनुपमा’

फैंस कर रहे रिएक्ट

रुपाली गांगुली की इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हर हर महादेव।’ एक ने लिखा, ‘हर हर गंगे, दिव्य और सुंदर।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट किए है।

यह भी देखें: Video: सिर्फ 15 मिनट में हो गई थी ‘अनुपमा’ की रियल शादी, रुपाली गांगुली ने बताया 12 साल तक किया पति का इंतजार 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Karan Johar Kids ने उड़ाया उनके पॉउट का मजाक Daughter: अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा के नाम प्यारा सा पोस्ट Param Sundri से सिद्धार्थ मल्होत्रा जान्हवी कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने Babul Supriyo: बीजेपी छोड़कर TMC में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो Rumor:मुंबई में अमिताभ के बंगले पर बम रखने की अफवाह ने मचाया हड़कंप India Reports: कोरोना संक्रमण के नए मामले 1.27 लाख Twitter Office: ट्विटर के दिल्ली और गुड़गांव ऑफिस पर मारी रेड