4pillar.news

Rupesh Bane बने Dance Plus 5 के विनर,ट्रॉफी के साथ मिले 15 लाख रुपए

फ़रवरी 23, 2020 | by pillar

Rupesh became the winner of Dance Plus 5, got 15 lakh rupees along with the trophy

टेलीविज़न रियलिटी शो डांस प्लस 5 का विजेता मुंबई के Rupesh Bane को घोषित किया गया है। दूसरे नंबर पर जनम डांस ग्रुप के प्रतियोगी रहे है।

टेलीविज़न के रियलिटी शो ‘डांस प्लस 5’ का फिनाले हो गया है। इस सीज़न को टीम धर्मेश के रुपेश बाने ( Rupesh Bane) ने अपने नाम कर लिया है। इस फिनाले की रेस में जनम डांस ग्रुप संचिता-सुब्रत और दीपिका-रुपेश के बीच ज़बरदस्त टक्कर हुई। जिसके बाद आखिरकार महाराष्ट्र के मुंबई के रुपेश बाने ने डांस प्लस 5 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। दूसरे नंबर पर जनम डांस ग्रुप ने अपना कब्जा जमाया। शो के विनर रुपेश बाने धर्मेश येलांदे की टीम में थे।

डांस प्लस फिनाले के शो के जज रेमो डिसूजा ने विनर की घोषणा की है। डांस प्लस 5 के विनर रुपेश बाने को ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए की रकम भी दी गई है। रुपेश बाने को विनर घोषित किए जाने के बाद उनकी मां की आँखों से ख़ुशी के आँसू निकल आए। वहीँ इस शो के विनर Rupesh Bane की आँखें भी नम हो गई।

रुपेश बाने की जीत की ख़ुशी में उनके गुरु धर्मेश ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। उनकी इस फोटो पर लोग बधाइयां देते हुए कमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें ,डांस प्लस 5 के फिनाले में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ,एक्टर टाइगर श्रॉफ़ धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती ने खूब धमाल मचाया।

RELATED POSTS

View all

view all