4pillar.news

प्रभास की साहो फिल्म ने बॉक्स पर 6 दिन में की ज़बरदस्त कमाई

सितम्बर 5, 2019 | by

Prabhas’s Saaho film made huge money at the box office in 6 days

श्रद्धा कपूर और प्रभास की साहो फिल्म बॉक्स पर धमाल मचा रही है। एक्शन और स्टंट से भरपूर फिल्म साहो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म का निदेशन सुजीत ने किया है।

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो के हिंदी वर्जन ने 6 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 109.28 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार , साहो फिल्म ने रिलीज के दिन शुक्रवार को 24.40 करोड़ रुपए को ज़बरदस्त ओपनिंग की थी। शनिवार के दिन 25.20 करोड़ रुपए ,रविवार के दिन 29.48 करोड़ रुपए ,सोमवार के दिन 14.20 करोड़ रुपए , मंगलवार के दिन 9.20 करोड़ रुपए और बुधवार के दिन 6.90 करोड़ रुपए की कमाई की है।


आपको बता दें,सुजीत के निर्देशन में बनी साहो फिल्म को ‘हिंदी’,’तमिल’ ,’तेलुगु’ और मलायम भाषाओँ में रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार साहो फिल्म के सभी वर्जन की कमाई 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, साहो फिल्म के सभी वर्जन की कमाई इस प्रकार है। शुक्रवार को रिलीज के दिन 88 करोड़ रुपए ,शनिवार के दिन 51 करोड़ रुपए, रविवार के दिन 51 करोड़ रुपए ,सोमवार के दिन 31 करोड़ रुपए ,मंगलवार के दिन 16 करोड़ रुपए और बुधवार के दिन 13 करोड़ रुपए की कमाई की है। साहो फिल्म के सभी वर्जन ने 6 दिन में 250 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

साहो फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं।

RELATED POSTS

View all

view all
Exit mobile version