Sachet-Parampara Baby Boy : मशहूर गायक और संगीतकार जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा टंडन के घर किलकारी गूंज उठी है। जी हाँ, ये मशहूर कपल अब माता-पिता बन चूका है। परंपरा टंडन ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है। कपल ने अपने न्यूबोर्न बेबी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
सचेत-परंपरा ने शेयर की अपने बेटे की तस्वीरें
दरअसल हाल ही में सचेत परंपरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कपल को अपने न्यूबोर्न बेबी के हाथ थामे देखा जा सकता है। वहीं इस प्यारे से वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने अपना मशहूर गाना ‘माइया तेरी मेरी एक जींद जान है’ लगाया है।
इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “महादेव के आशीर्वाद से हमें अपने अनमोल बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद खशी हो रही है। हम इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ चाहते है। नम: पार्वती पतये हर हर महादेव।”
सेलेब्रिटीज ने दी बधाईयां
सचेत और परंपरा ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लग गया। सेलेब्रिटीज के साथ-साथ फैंस ने भी कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दी है। सिंगर आशीष कौर ने लिखा, ‘बधाई हो, सबसे अच्छा जीवन अभी शुरू हुआ है।’ राकेश बापट ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई और लिटिल एंजेल को ढेर सारा आशीर्वाद।’ हर्षदीप कौर ने लिखा, ‘बधाई हो सचेत और परंपरा। नन्हे राजकुमार को ढेर सारा प्यार और दुआएं।’
विशाल ददलानी ने लिखा, “बधाई हो परंपरा और सचेत। आप तीनों के लिए अच्छे की कामना करता हूँ।’ रवीना टंडन ने लिखा, ‘बधाई हो, गॉड ब्लेस, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। इसके अलावा फैंस ने भी कमेंट कर न्यू पेरेंट्स को बधाईयाँ दी है।
यह भी देखें : Ram Siya Ram Song: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज, वीडियो देख फैंस बोले, ‘रोंगटे खड़े हो गए’