Maharashtra legislative elections 2024: महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2024 की कुल 288 सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह सुबह सचिन तेंदुलकर से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्रिटीज वोट डालने पहुंचे।
Maharashtra legislative elections वोटिंग
मगाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की कुल 288 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू है। सुबह सुबह आम मतदाताओं के अलावा क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने अपना वोट डाला और अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया है। आइये जानते हैं कि अब तक किन सेलेब्रिटीज ने वोट डाला।
Maharashtra legislative elections में सचिन तेंदुलकर ने डाला वोट
नेशनल आइकॉन और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने सपरिवार वोट डाला। मुख्य निर्वाचन आयोग ने सचिन वोटिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर की है। इन फोटो में सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी वोट डालते हुए नजर आ रही हैं।
सचिन तेंदुलकर ने वोट डालने के बाद मीडिया से कहा, ” ECI का मैं आइकॉन हूँ। बहुत समय में लोगों की यही कह रहा हूँ कि आइये वोट कीजिये। हमारी जिम्मेदारी है। आयोजकों ने यहां अच्छा प्रबंध कर रखा है। आइये वोट कीजिये।
राजकुमार राव ने डाला महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में वोट
सचिन के अलावा बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अपना वोट डाला। राजकुमार राव ने मतदान के लिए लोगों को से अपील की। उन्होंने कहा , ” मैंने मतदान कर दिया है। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। क्योंकि आज महाराष्ट्र में मतदान है। मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि घरों से बाहर आकर अपना मतदान कीजिए।
अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में वोट डाला
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपना मतदान कर लोगों को वोट करने के लिए अपील की। मुख्य निर्वाचन आयोग ने अक्षय कुमार की मतदान करते हुए फोटो शेयर की है। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,” रेड कार्पेट से मतदान बूथ तक। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सुनहरे भविष्य के लिए वोट डालकर उदाहरण पेश किया। ”
सेलेब्रिटीज के अलावा आम मतदाताओं ने भी अपना वोट डाला जिनमें फर्स्ट वोटर्स भी शामिल रहे। बता दें, महाराष्ट्र विधान सभा की सभी 288 सीटों पर आज 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हो रहा है। वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इसके अलावा यूपी और पंजाब में उपचुनाव हो रहे हैं।