राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस में वापिस आए सचिन पायलट
अगस्त 11, 2020 | by
सीएम अशोक गहलोत की राजस्थान सरकार का सियासी संकट खत्म होता नजर आ रहा है। कांग्रेस पार्टी के बागी चल रहे नेता सचिन पायलट दोबारा पार्टी में शामिल हो गए हैं। पायलट की घर वापसी से कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है।
सचिन पायलट की घर वापसी
सचिन पायलट ने सोमवार के दिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलकात की। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट की घर वापसी की पुष्टि की।
सोमवार के दिन सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात की। जिसके बाद उनके तेवर नरम पड़े। और अपने समर्थकों के साथ पार्टी में वापिस शामिल हो गए हैं।
आपको बता दें, पिछले काफी दिनों से राजस्थान में सियासी ड्रामा चल रहा था। सचिन पायलट सीएम अशोक गहलोत से नाराज चल रहे थे और अपने समर्थकों के साथ अशोक गहलोत के खिलाफ खड़े हो गए थे। जिसके बाद सचिन पायलट के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के भी कयास लगाए जाने लगे थे। लेकिन अब उन्होंने अपने समर्थकों के साथ घर वापसी कर ली है। आखिकार कांग्रेस आलाकमान पायलट को मनाने में कामयाब रही।
सुनी जाएंगी सचिन पायलट की शिकायतें
कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट को आश्वासन दिया कि उनकी सारी शिकायतों पर गौर किया जाएगा और सम्मानजनक तरीके से उनकी घर वापसी कराई जाएगी। पार्टी ने सचिन की शिकायतें सुनने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ,अहमद पटेल और प्रियंका गांधी वाड्रा हैं।
सचिन पायलट ने ट्वीट कर किया धन्यवाद
सुलह होने के बाद सचिन पायलट ने सोमवार देर रात एक ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद किया। अपने ट्वीट में सचिन पायलट ने लिखा ,” मैं श्रीमती सोनिया गांधी,राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देता हूं। मैं एक बेहतर भारत के लिए काम करता रहूंगा। ताकि राजस्थान के लोगों से किए गए वादों को पूरा किया जा सके और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जा सके। ” सचिन पायलट की घर वापसी के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है।
RELATED POSTS
View all