Sikandar Naache Song: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला गाना ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो गया है। इस गाने में सलमान और रश्मिका मंदाना जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म में सलमान के साथ मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले इस इस फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘सिकंदर नाचे’ (Sikandar Naache Song) जारी कर दिया गया है। इस गाने में भाईजान और रश्मिका को साथ में जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है।
Sikandar Naache Song हुआ रिलीज
सिकंदर नाचे गाने में सलमान खान के डांस स्टेप्स देखने लायक है। इस दौरान वे जमीन पर लेटकर और एक पांव हवा में उठाकर एकदम कड़क डांस करते नजर आ रहे है। वहीं रश्मिका भी अपनी अदाओं से फैंस का खूब दिल जीतते नजर आई।
बता दे कि इस गाने के लिरिक्स समीर अनजान ने लिखे है। वहीं अमित मिश्रा, आकाश और सिद्धातं मिश्रा ने इस गाने को गाया है।
फैंस कर रहे तारीफ
सिकंदर नाचे गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को रिलीज के एक घंटे एक अंदर ही लाखों की संख्यां में व्यूज मिल चुके है। वहीं फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सिकंदर नाचे, एकदम एनर्जेटिक परफॉर्मेंस।’ एक ने लिखा, ‘क्या धमाकेदार डांस किया है सलमान भाई ने।’ एक ने लिखा, ‘कौन कहता है कि सलमान डांस नहीं कर सकते, ये लगभग 60 साल के है और फिर भी कितना अच्छा डांस कर रहे है।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर उनकी तारीफ की है।
कब रिलीज होगी ये फिल्म
बता दे कि सिकंदर का निर्देशन A.R Murugadoos ने किया है, वहीं साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म ईद के मौके पर यानी 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Leave a Reply