4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

Crime

Salman Khan को फिर मिली धमकी; बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

Salman Khan got threat: बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ दिन बाद सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। व्हाट्सएप मैसेज में कहा गया कि बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा।

Salman Khan को धमकी

Salman Khan को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक बार फिर धमकी मिली है। इससे पहले सलमान खान को बिश्नोई मंदिर में जाकर मांगी मांगने के लिए धमकी और जान बख्सने की गारंटी दी गई थी। कुछ ही दिन पहले सलमान खान के घर पर फायरिंग की गई थी। जिसके बाद अभिनेता की सिक्योरिटी बड़ा दी गई थी। अब नई धमकी में सलमान खान से पांच करोड़ की फिरौती की मांग की गई है।

Salman Khan से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई

Salman Khan को धमकी देने वाले ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही के मोबाइल फोन पर धमकी भरा मैसेज भेजा। जिसमें सलमान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच सुलह कराने की एवज में पांच करोड़ रुपए की मांग की गई है।

Salman Khan को बिश्नोई गैंग की धमकी

धमकी देने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए मैसेज किया। वाह्ट्सएप संदेश में लिखा कि वह बिश्नोई गैंग और सलमान खान में सुलह करवा देगा। जिसकी एवज में अभिनेता को 5 करोड़ रुपए देने होंगे। इसके साथ चेतावनी देते हुए लिखा कि इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान ने पैसे नहीं दिए तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।

5 करोड़ की फिरौती मांगी गई

मैसेज में दावा किया गया,” इसे हल्के में न लें। अगर सलमान खान अपनी जान की सलामती चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से सुलह करना चाहते हैं तो उन्हें पांच करोड़ देने ही होंगे। अगर ऐसा नहीं किया तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। इसे हल्के में न लें। ”

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को धमकी

हाल ही में दशहरे के दिन मुंबई में सलमान खान करीबी दोस्त और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी को बिश्नोई गैंग के शूटरों नसे दिनदिहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया था। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पांचों आरोपी बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। अब सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है।

सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ाई गई

बता दें, घर पर हमला होने और धमकियां मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बड़ा दी गई है। उन्हें वाई प्लस की सिक्योरिटी दी गई है। उनकी सिक्योरिटी में पुलिस,सीआरपीएफ और एनएसजी कमांडों समेत कुल 25 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इसके अलावा उनकी सुरक्षा में एस्कॉर्ट गाड़ियां भी हैं।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *