Battle Of Galwan के सेट से सलमान खान और चित्रांगदा सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों…
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग मूवी बैटल ऑफ गलवान (Battle Of Galwan) को लेकर चर्चा में बने हुए है। दर्शक उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सलमान ने लास्ट सितंबर में इस फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी। वहीं अब इस फिल्म के सेट से उनकी एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
सलमान खान Battle Of Galwan के सेट पर
दरअसल बैटल ऑफ गलवान के सेट से सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनके साथ इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी नजर आ रही है। लुक की बात करें तो दोनों को इस दौरान इंडियन आर्मी की वर्दी में देखा जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और अब बाकि का शूट मुंबई में चल रहा है।
शेयर किया था मोशन पोस्टर
जानकारी के लिए बता दे कि सलमान खान ने इसी साल जुलाई में एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बैटल ऑफ गलवान मूवी की अनाउंसमेंट की थी। वहीं इसके बाद लद्दाख सहित कंई जगहों पर इस फिल्म की शूटिंग हुई। ये मूवी साल 2020 में गलवान घाटी (लद्दाख) में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है। यह ऐसी लड़ाई थी जिसमें एक भी गोली नहीं चली थी, सैनिकों ने नुकीली लाठियों व पत्थरों से ये लड़ाई लड़ी थी।
कब रिलीज होगी Battle Of Galwan
बैटल ऑफ गलवान मूवी का निर्देशन अपूर्वा लाखिया कर रहे है। वहीं सलमान खान इस फिल्म में कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा रहे है, जिन्हे मरणोपरांत महावीर चक्र मिला था वहीं सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह इस मूवी में लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में वैसे तो अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि ये मूवी अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।





