4pillar.news

Bigg Boss 15: सलमान खान हर हफ्ते 25 करोड रुपए लेंगे फीस,आज शुरू हो रहा है बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर

अक्टूबर 2, 2021 | by

Bigg Boss 15: Salman Khan will charge Rs 25 crore every week, the grand premiere of Bigg Boss is starting today

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पिछले 12 वर्षों से बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं। ऐसे में वह हर साल तगड़ी फीस चार्ज करते हैं। इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करने के लिए एक मोटी फीस लेने वाले हैं। पिछले सीजन में अभिनेता ने खुद कहा था कि बिग बॉस के साथ उनका रिश्ता अब व्यवसायिक नहीं बल्कि निजी हो गया है। वही फैंस के लिए सलमान खान के बिना बिग बॉस अधूरा है। फैंस सलमान खान के बिना इस शो की कल्पना तक नहीं कर सकते। या यूं कहें तो सलमान खान बिग बॉस टीवी रियलिटी शो की शान कहे जाते हैं। यही वजह है कि हर बार सलमान खान तगड़ी फीस लेते हैं ।

सलमान खान हर हफ्ते लेंगे 25 करोड़ 

छोटे पर्दे की दुनिया का सबसे चर्चित शो बिग बॉस का 15 सीजन आज से शुरू होने जा रहा है। आज रात 9:00 बजे बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर होगा।  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। बिग बॉस 15 शो के प्रीमियर शुरू होने से पहले सलमान खान की मोटी फीस की चर्चा जोरों पर होने लगी है। रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान हमेशा की तरह इस बार भी अपने शो को होस्ट करने के लिए अपनी फीस बढ़ाई है। शो मेकर्स ने उनको मुंह मांगी कीमत दी है। अब सलमान खान एक एपिसोड के 25 करोड रुपए लेंगे। मेकर्स ने उन्हें इस मामले में 15 फ़ीसदी तक ज्यादा फीस दी है।

28 एपिसोड के लिए 350 करोड़ लेंगे 

कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान खान 14 सप्ताह यानी 28 एपिसोड के लिए बिग बॉस की मेजबानी करने के लिए 350 करोड़ लिया है।अब हर हफ्ते 25 करोड़ रुपए लेंगे। दूसरी भाषा में कहें तो उन्हें बिग बॉस 15 के 28 एपिसोड को होस्ट करने के लिए 350 करोड मिलेंगे। वह हर वीकेंड एपिसोड में 25 करोड़ तक की फीस लेंगे।  हालांकि इन रिपोर्ट पर अभी तक अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन हाल ही में बिग बॉस से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एंडेमोल शिवराज नायक ने कहा था कि सलमान खान किसी भी तरह से सस्ते नहीं है।

RELATED POSTS

View all

view all