Sania Mirza Rohan Bopanna lose final: सानिया मिर्ज़ा अपने करियर के अंतिम ग्रैंड स्लैम को जीतने से चुक गई है। सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हार गए हैं।
इससे पहले सानिया मिर्ज़ा टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर चुकी थी। यह उनके करियर का अंतिम ग्रैंड स्लैम था।
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा का सपना अधूरा रह गया है। छह बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी सानिया मिर्ज़ा ने शुक्रवार के दिन अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम खेला। वह अपने टेनिस के सफर को एक इतिहास रचकर खत्म करना चाहती थी लेकिन मैच के आखिरी पलों में उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना चुके गए।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मैच में भारतीय जोड़ी को ब्राजील की जोड़ी राफेल मातोस और लुईसा स्टेफनी ( Rafael Matos and Luisa Stefani ) ने हरा दिया। सानिया और रोहन को 7-6 , 2-6 से मात मिली। इसी के साथ ही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा का आखिरी ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना अधूरा रह गया।
6 बार ग्रैंड स्लैम का ख़िताब जीतने वाली सानिया मिर्ज़ा अपने ताज में एक और ग्रैंड स्लैम का हीरा जड़ना चाहती थी हालांकि, सानिया मिर्ज़ा और उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना ने फाइनल मैच में पूरा दम लगाया। मैच के पहले सेट में सानिया और रोहन 5-3 से आगे चल रहे थे। दोनों टीमों के बीच एक अंक के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। 6-6 से स्कोर बराबर होने के बाद टाई ब्रेक में रोहन और सानिया की जोड़ी पिछड़ गई। और पहला सेट गंवा दिया। पहले सेट हरने के बाद दूसरे सेट में भी दबाव नजर आने लगा। इसके बाद सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी दूसरा सेट भी 2-6 से हार गई।
बता दें, सानिया मिर्ज़ा ने अपने करियर की शुरुआत सेरेना विलियम्स ( Serena Williams ) के साथ साल 2005 में ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में की थी। ऑस्ट्रेलियन ओपन से शुरुआत करने वाली सानिया मिर्ज़ा ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला भी यहीं खेला। Published on: Jan 27, 2023 at 09:19
Sidhu Moose Wala Brother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का छोटा भाई शुभदीप सिंह सिद्धू… Read More
Agniveer ITI in Indian Army: भारतीय सेना में ITI पास युवाओं को अग्निवीर बनाने के… Read More
Mazeen Abdul:कर्नाटक के शिवमोग्गा में NIA के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी… Read More
Nupur Sharma: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को हथियार का लाइसेंस मिल गया है।… Read More
Jaat Movie Update: सनी देओल ने हाल ही में जाट फिल्म के सेट से एक… Read More
MV Ganga Vilas: पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के वाराणसी और असम के डिब्रूगढ़ के… Read More