Anam Mirza: सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें उन्होंने गूगल पे समेत अन्य यूपीआई आईडी डिलीट करने की बात कही है। आइये जानते हैं अनम ने ये फैसला क्यों लिया।
Anam Mirza ने डिलीट किया गूगल पे
सानिया की छोटी बहन अनम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने गूगल पे समेत सभी यूपीआई आईडी को डिलीट करने की बात कही है।
अनम मिर्जा ने बताई ये वजह
Anam Mirza ने इस अपने इस निर्णय के पीछे वित्तीय प्रबंधन और अन्य खर्चों पर नियंत्रण पाना बताया है। उन्होंने विस्तार से बताया कि डिजिटल पेमेंट बंद करने के बाद उनकी लाइफ में कैसे बदलाव आया।
अनम मिर्जा ने गूगल पे और यूपीआई आईडी क्यों डिलीट किया ?
अनम ( Anam Mirza) ने बताया कि गूगल पे और यूपीआई आईडी पे करने से खर्चों का हिसाब रखना मुश्किल हो जाता है। ऑनलाइन पेमेंट की वजह से अक्सर लोग बिना सोचे समझे पेमेंट कर देते हैं, जिससे हिसाब बिगड़ जाता है।
अनम ने दूसरा कारण बताया कि कैश का उपयोग करने से खर्चे सीमित होते हैं,क्योंकि हर किसीके पास नकदी सीमित मात्रा में होती है। उन्होंने कहा कि नकदी भुगतान करने से उनकी काफी बचत हुई है।
अनम ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि UPI पेमेंट बंद करने और QR कोड स्कैन न करने से उन्हें यह पता चला कि खर्च कहां हुआ। डिजिटल पेमेंट में अक्सर छोटे मोठे खर्चों का हिसाब नहीं रखा जाता। वो कैश का उपयोग करके अपने खर्चों को सीमित कर रही हैं।
अनम मिर्जा ने वीडियो में कहा कि UPI और डिजिटल पेमेंट का उपयोग करना एक छोटा बदलाव है लेकिन इसने उनकी जिंदगी में बड़ा प्रभाव डाला है।
अनम मिर्जा ने दिया नकदी पेमेंट को बढ़ावा
मिर्जा अपने वीडियो में नकदी पेमेंट को बढ़ावा दिया है। उनका कहना है कि नकद भुगतान करने से खर्चे सीमित होते हैं और पूरा हिसाब रहता है।
कौन हैं अनम मिर्जा ?
अनम मिर्जा पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की छोटी बहन हैं। अनम एक युट्यूबर, उद्धमी और फैशन डिजाइनर हैं। उनके ब्रांड ‘द लेबल बाजार’ और दुआ काफी लोकप्रिय हैं। अनम ने 2016 में बिजनेमैन राशिद अकबर से शादी की थी। 2018 में उनका तलाक हो गया था। बाद उन्होने पूर्व टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के छोटे बेटे मोहम्मद असदुद्दीन से शादी की।
- ये भी पढ़ें: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो गया तलाक