
Nargis Dutt Death Anniversary : नरगिस दत्त की पुण्यतिथि पर उनके बेटे और एक्टर संजय दत्त ने उन्हें याद किया है। हाल ही में संजय ने अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ एक्टर ने…
Nargis Dutt Death Anniversary : हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रही नरगिस दत्त की आज 43वीं डेथ एनिवर्सरी है। साल 1981 में आज ही के दिन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से उनका निधन हो गया था। नरगिस भले ही अब इस दुनिया में न रही हो लेकिन आज भी वे अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती है। वहीं आज नरगिस की पुण्यतिथि पर उनके बेटे और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने उन्हें याद किया है। संजू बाबा ने अपने माँ संग कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए भावुक कर देने वाले नोट लिखा है।
Nargis Dutt Death Anniversary: माँ को याद कर भावुक हुए संजय दत्त
संजय दत्त ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तीन थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर उनके बचपन की है। इस तस्वीर में छोटे से संजू कुर्ता-पायजामा पहने काफी क्यूट लग रहे है। वहीं इस दौरान उनकी माँ नरगिस को बेंच पर बैठे देखा जा सकता है। वहीं अन्य दो तस्वीरों में भी संजय काफी यंग नजर आ रहे है। इन तस्वीरों में एक्टर को अपनी माँ के साथ देखा जा सकता है।
इन प्यारी इस तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय ने लिखा, ‘आपकी बहुत याद आती है, माँ। भले ही आप यहां नहीं हो लेकिन आपकी उपस्थिति हर पल महसूस होती है। हम हमेशा आपको अपने दिल के करीब और यादों में रखते है, माँ। लव यू।’
प्रिया दत्त को सता रही माँ की याद
नरगिस की बेटी और संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी अपनी माँ को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। प्रिया ने लिखा, ‘मैं अब आपको पहले से भी ज्यादा याद करती हूँ। मैंने सोचा था कि समय सब कुछ ठीक कर देता है लेकिन समय तो बस आपके ख्यालों में ही निकल जाता है। अगर आज आप यहां होती तो आप कितनी अच्छी दादी और नानी बनती। आप हमेशा मेरी भावनात्मक उथल-पुथल के दौरान मेरी रक्षा करती। आप मुझे प्यार, जीवन और मदरहुड जैसे कई मामलों में सलाह देती। मुझे आपकी बहुत याद आती है। मुझे कभी एहसास ही नहीं हुआ था कि इतने सालों के बाद मैं ये कहूंगी, लेकिन मैंने ये किया। जब तक हम दोबारा ना मिले, तब तक स्वर्ग से मुझे ऐसी ही परी की तरह देखती रहो, माँ।’