सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से किया इंकार, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर सबूत दिखाए

शनिवार को हरियाणवीं डांसर और सिंगर सपना चौधरी की कांग्रेस में शामिल होने की बात कही जा रही थी। आज रविवार को सपना चौधरी ने किया खंडन। कांग्रेस ने दिखाए सबूत।

आज सपना चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस में नही शामिल होने की बात कही है। सपना चौधरी ने कहा, मैं कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हूं। जो फोटो दिखाए जा रहे हैं वो काफी पुराने हैं।

शनिवार को सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की बात कही गई थी। उनकी फोटो कांग्रेस यूपी वैस्ट महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी।

इससे पहले ये भी कहा जा रहा था कि सपना चौधरी मथुरा से बीजेपी सांसद ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव में कांग्रेस द्वारा उतारी जा सकती है। हेमा मालिनी लगातार दूसरी बार मथुरा से बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रही हैं।

सपना चौधरीके जवाब के जवाब में यूपी कांग्रेस के सचिव नरेंद्र राठी ने कहा कि सपना चौधरी और उनकी बहन खुद हमारे पास कांग्रेस की सदस्य्ता लेने आई थी। दोनों ने फॉर्म भरा। फॉर्म हमारे पास अब बह मौजूद हैं।

सपना चौधरी द्वारा कांग्रेस में शामिल होने वाला फॉर्म भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। फॉर्म में सपना चौधरी के सिग्नेचर भी हैं।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *