Sapna Choudhary: 34 की उम्र में दूसरी बार माँ बनी सपना चौधरी

Sapna Choudhary : 34 की उम्र में दूसरी बार माँ बनी सपना चौधरी, बेटे के नामकरण में जुटी हजारों लोगों की भीड़ 

Sapna Choudhary  : हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी 34 साल की उम्र में दूसरी बार माँ बन चुकी है। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका हाल ही में नामकरण…

हरियाणा की मशहूर डांसर, सिंगर और एक्ट्रेस सपना चौधरी 34 साल की उम्र में दूसरे बच्चे की माँ बन चुकी है। सपना के घर दोबारा एक बेटे का जन्म हुआ है, जिसका खुलासा उनके फैन क्लब द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो के जरिए  हुआ। बता दे कि सपना ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लगने दी।

Sapna Choudhary दूसरी बार बनी माँ

दरअसल सपना चौधरी के फैन क्लब द्वारा शेयर किए गए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि हरियाणवी क्वीन के बेटे के नामकरण समारोह के लिए हरियाणा के मदनेहड़ी गांव में एक बड़ा प्रोग्राम किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इसके अलावा पहलवान बजरंग पुनिया, संगीता फोगाट, सिंगर रेणुका पंवार, और अजय हुड्डा सहित कंई जानी मानी हस्तियां भी सपना के बेटे को आशीर्वाद देने पहुंची थे।

View this post on Instagram

A post shared by Sapna Choudhary (@sapnachoudharyfandom)

बब्बू मान ने किया सपना के बेटे के नाम का खुलासा

वहीं एक अन्य वीडियो में मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान सपना चौधरी के बेटे के नाम एक खुलासा करते नजर आ रहे है। वीडियो में सिंगर कहते है कि सपना और वीर साहू ने अपने बेटे का नाम ‘शाह वीर’ रखा है।

View this post on Instagram

A post shared by Sapna Choudhary (@sapnachoudharyfandom)

2020 में हुई थी शादी

बता दे कि सपना चौधरी ने साल 2020 में हरियाणा के फेमस सिंगर, एक्टर और राइटर वीर साहू से शादी की थी। शादी के बाद ये  कपल के बेटे के पेरेंट्स बने थे, जिसका नाम उन्होंने पोरस रखा है। वहीं अब इस कपल के घर दूसरे बेटे के जन्म हुआ है।

यह भी देखें : सपना चौधरी ने खास अंदाज में दी पति वीर साहू को जन्मदिन की बधाई, देखिए वीडियो 


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *