Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की लाड़ली सारा तेंदुलकर ने बताया कि साल 2024 से उन्हें क्या सीख मिली। इसके साथ ही सारा ने…
Sara Tendulkar ने शेयर किया अपना साल 2024 का अनुभव
Year Ender 2024: आज 31 दिसंबर यानि साल का आखिरी दिन है। ऐसे में लोग इस साल से जुडी अपनी अच्छी-बुरी यादें शेयर कर इस साल को विदा कर रहे है और साथ ही नए वर्ष (New Year 2025) का स्वागत कर रहे है। वहीं हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह वर्ष उनके लिए कैसा रहा और इस साल से उन्हें क्या-क्या सीख मिली।
सारा तेंदुलकर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उनकी जनवरी से लेकर दिसंबर तक की तस्वीरें देखी जा सकती है। इसके साथ ही हर एक तस्वीर में उन्होंने एक बात लिखी है, जो उन्हें इस साल सीखने को मिली।
2024 से सारा को मिली ये सीख
इस तस्वीर में सारा ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है। इस दौरान उन्हें मल्टीकलर सूट पहने और बालों में गजरा लगाए देखा जा सकता है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “अपने आप को गलती करने और फेल होने की आजादी दो।’
इस फोटो में सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर को एक बच्ची के साथ देखा जा सकता है। इस तस्वीर के साथ सचिन की लाड़ली ने लिखा, ‘उन लोगों और चीजों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए जो आपकी आत्मा को ऊर्जावान बनाती है।
इस तस्वीर में सारा मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रही है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा , “आप अपने बारे में कैसा महसूस करते है ये बाहर तक झलकता है।”
इस फोटो में वे खूबसूरत गाउन पहने तैयार होते जा आ रही है। तस्वरी देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वे किसी को अपनी हेल्प के लिए बुला रही हो। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘जब आपको मदद की जरुरत होती है तो उस समय मदद मांगना कोई बुरी बात नहीं है।”
ये फोटो सारा के दीक्षांत समारोह के दौरान की है। इस दौरान उन्हें अपनी माँ के साथ पोज देते देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आपका प्रोफेशन इस बारे में नहीं है कि आप केवल एक ही चीज कर सकते है। आप अपने लाइफटाइम में कंई काम कर सकता है।”
दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखी सचिन की लाड़ली
अपनी गर्ल गैंग के साथ ये फोटो शेयर करते हुए सारा ने लिखा, “आपको किसी बहाने के साथ ‘नहीं’ को फॉलो करने की कोई जरुरत नहीं है।”
इस फोटो में सचिन की बिटिया रानी एक्सरसाइज करते नजर आ रही है। इस फोटो के साथ उन्होने लिखा, “अपने शरीर का ख्याल रखो और आपका शरीर आपका ख्याल रखेगा।”
“सही खान-पान प्रतिबंध के बारे में नहीं है। यह आपके शरीर को पोषण देने के बारे में है कि उसे बढ़ने के लिए किस चीज की जरुरत है।”
“अगर आप किसी के बारे में कुछ अच्छा सोचते है तो उसे कह दीजिए।”
“चीजों के बारे में अपना माइंड बदलना ठीक है।”
“Manifestation काम करता है।”
“विकास आपके कंफर्ट जॉन के बाहर होता है। अगर आप विकास करना चाहते है तो आपको अनकंफर्टेबल होना पड़ेगा।”
2024 की इन सीख को नए साल में ले जाना चाहती है सारा
वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में सारा तेंदुलकर ने लिखा, “यह साल विकास, सेल्फ डिस्कवरी और खामियों को अपनाने से भरा रहा। मैं उन अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे वो इंसान बनाया जो मैं आज हूँ। यहां 2024 के कुछ सबकों की एक झलक है, जिन्हे मैं नए साल में अपने साथ ले जाने की उम्मीद कर रही हूँ। इस वर्ष आपकी सबसे बड़ी सीख क्या रही ?”