हरियाणा में कक्षा 9वीं से 12वीं तक 16 जुलाई और कक्षा 6 से लेकर 8 तक 23 जुलाई को स्कूल खुलेंगे
जुलाई 10, 2021 | by
हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कोरोना वायरस महामारी के चलते बंद निजी और सरकारी स्कूलों को दोबारा खोलने की घोषणा की है । हरियाणा सरकार के एक आदेश अनुसार अब कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए 16 जुलाई से स्कूल खोले जाएंगे ।
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मामलों में कमी आने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया है । शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार , प्रदेश में 9 वीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के स्कूल 16 जुलाई 2021 से खुलेंगे । जबकि कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए स्कूल 23 जुलाई से खोले जाएंगे । जारी आदेश मेह कहा गया कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए स्कूल खोलने पर बाद में विचार किया जाएगा ।
शिक्षा मंत्री द्वारा स्कूलों को खोले जाने को लेकर दिए गए आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य है । अगर परिस्थितियां अनुकूल रही तो बाकि बच्चों को भी बुलाया जा सकता है ।
वहीँ हरियाणा के अलावा गुजरात में भी स्नातक और स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के साथ 12 कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है । इसके लिए 15 जुलाई की तारीख तय की गई है । गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने एक बार में सिर्फ 50 फीसदी छात्रों को ही कैंपस में आने की इजाजत होगी । इस दौरान छात्रों की हाजिरी लगाना अनिवार्य नहीं होगा ।
RELATED POSTS
View all