रणबीर कपूर ने छुए रश्मिका के पैर, रिलीज हुआ फिल्म Animal का दूसरा गाना ‘सतरंगा’

Satranga: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल (Animal) का दूसरा गाना ‘सतरंगा’ रिलीज हो गया है। इस गाने में रश्मिका ने रणबीर के लिए करवाचौथ का व्रत…

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए है। जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तभी से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रह है। वहीं बीते दिनों इस फिल्म का पहला गाना ‘हुआ मैं’ रिलीज हुआ था। इस गाने में रणबीर और रश्मिका की जबरदस्त कैमस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था। वहीं इसी बीच इस फिल्म का दूसरा गाना सतरंगा (Satranga) रिलीज हो गया है।

Satranga: करवा चौथ स्पेशल है रणबीर-रश्मिका का सतरंगा गाना

दरअसल हाल ही में मेकर्स ने एनिमल का दूसरा गाना ‘सतरंगा’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना को विवाहित जोड़े के रूप में दिखाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि रश्मिका ने रणबीर के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है। रणबीर घर देरी से आते है और रश्मिका उनका इंतजार करते-करते कुर्सी पर ही सो जाती है। इसके बाद दोनों के बीच काफी झगडा हो जाता है और रणबीर रश्मिका के पैर पकड़कर उन्हें मनाने की कोशिश करते है।

यह एनिमल फिल्म का काफी इमोशनल गाना है और इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है।  इस गाने के लिरिक्स सिद्धार्थ और गरिमा ने लिखे है जबकि श्रेयस पुरनिक ने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर इस गाने को कंपोज किया है। यहां देखिए ये गाना-

कब रिलीज होगी एनिमल ?

बता  दे कि ‘एनिमल’ का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया  है। इस फिल्म के जरिए रश्मिका मंदाना पहली बार रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएँगे। रणबीर और रश्मिका के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और शक्ति कपूर जैसे सितारे भी इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएँगे। यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top