Shopian में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को किया ढेर
मार्च 22, 2021 | by pillar
Shopian के मनिहाल इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया है । यह आतंकवादी एक घर में छिपे हुए थे ।
शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बाद बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया है । खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने यह अंजाम दिया । सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि शोपियां में आतंकवादी एक घर में छिपे हुए थे.
Shopian Encounter में आतंकी ढेर
पुलिस के एक अधिकारी ने ANI को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सिक्योरिटी फोर्स ने जिले Shopian के मनिहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया था और वहां मुठभेड़ शुरू हो गई । जिसका जवाब देते हैं सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया ।
Shopian की चिनार कोर ने दी जानकारी
नॉर्दन आर्मी की चिनार कोर ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि एनकाउंटर अभी भी जारी है । अभी तक 3 आतंकवादियों को मार गिराया है । सोमवार सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनिहाल इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है ।
जम्मू कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को एनकाउंटर में किया ढेर
न्यूज़ एजेंसी न्यूज़ एजेंसी एनआईए से बात करते हुए कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है । अभी कई आतंकवादी फंसे होने की संभावना हैं । अभी ऑपरेशन चल रहा है । हालांकि अब मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या 4 हो गई है ।
आपको बता दें, इससे पहले 16 मार्च को भी शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक एनकाउंटर हुआ था । जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए थे ।
RELATED POSTS
View all