मसूद अज़हर का वैश्विक आतंकवादी घोषित होना पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है: MEA Raveesh Kumar

भारत सरकार ने गुरूवार को ने जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर किसी भी देश से बातचीत नही करता। एक दिन पहले देश ने कूटनीतिक लड़ाई जीती और जैश-ऐ-मोहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाने में सफल रहा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सप्ताहिक ब्रीफिंग में यह बात कही। वह एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें पूछा गया था कि क्या भारत ने जैश प्रमुख मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाने के लिए चीन को कोई पेशकश की थी।

आपको बता दें,चीन ने मसूद अज़हर पर बुधवार को अपनी तकनीकी पकड़ को खत्म कर दिया था। जिससे मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अनुमति मिल गई थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से जब पुलवामा हमले का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जिक्र नहीं किये जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा भारत का प्राथमिक उद्देश्य मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाना था।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *