Site icon 4PILLAR.NEWS

मसूद अज़हर का वैश्विक आतंकवादी घोषित

Global Terrorist: मसूद अज़हर का वैश्विक आतंकवादी घोषित

Global Terrorist: भारत सरकार ने गुरूवार को ने जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर किसी भी देश से बातचीत नही करता। एक दिन पहले देश ने कूटनीतिक लड़ाई जीती और जैश-ऐ-मोहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाने में सफल रहा।

Global Terrorist: मसूद अज़हर का वैश्विक आतंकवादी घोषित

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सप्ताहिक ब्रीफिंग में यह बात कही। वह एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें पूछा गया था कि क्या भारत ने जैश प्रमुख मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाने के लिए चीन को कोई पेशकश की थी।

आपको बता दें,चीन ने मसूद अज़हर पर बुधवार को अपनी तकनीकी पकड़ को खत्म कर दिया था। जिससे मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अनुमति मिल गई थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से जब पुलवामा हमले का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जिक्र नहीं किये जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा भारत का प्राथमिक उद्देश्य मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाना था।

Exit mobile version