टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने बढ़ाया देश का गौरव, टोक्यो में दिलाया छटा पदक

जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने ब्रोंज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ा दिया है। पुनिया ने कांस्य पदक के मैच में कजाकिस्तान के दौलेट नियाजबेकोव को 8-0 से हराया।

टोक्यो ओलंपिक की स्टाइल कुश्ती पर स्पर्धा में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने देश की झोली में एक और कांस्य पदक डाल दिया है। भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में खेले गए ब्रांच मेडल के मुकाबले में कजाकिस्तान के दौलेट नियाजबेकोव को एकतरफा मुकाबले में हराकर भारत को टोक्यो ओलंपिक में छठा पदक दिलाया है।

इससे पहले बजरंग पुनिया ने अपने सेमीफाइनल मैच में तीन बार विश्व चैंपियन रह चुके हाजी अलीएव के हाथों  5-12 से हार झेलनी पड़ी थी। पुनिया ने कुश्ती में भारत को दूसरा मेडल दिलाया है। उनसे पहले रवि दहिया ने फाइनल तक का सफर तय करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

बजरंग पुनिया कजाकिस्तान के पहलवान दौलेट नियाजबेकोव पर शुरुआत से ही हावी नजर आए और उन्होंने वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। भारतीय पहलवान ने दौलत को पूरे मैच में एक भी अंक हासिल करने नहीं दिया और मुकाबले को 8-0 से अपने नाम किया।

बजरंग पुनिया भारत के उन खिलाड़ियों में से एक थे जिसने देश को ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. बहरहाल भारतीय रेसलर ने टोक्यो ओलंपिक में धमाकेदार आगाज किया था और अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान के दमदार पहलवान मुर्तजा गियासी को पटखनी देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि सेमीफाइनल में पुनिया लेग डिफेंस कमजोरी का फायदा उठाते हुए हाजी अलीएव ने  उनको हरा दिया था। ओलंपिक में भारत का यह छठा  मेडल है.

बजरंग पुनिया के कांस्य पदक जीतने पर देशवासियों ने जमकर बधाइयां दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बजरंग और दौलत के बीच है तीसरा मुकाबला था।  इससे पहले दोनों कुश्ती बाज एक दूसरे को एक एक बार हरा चुके थे तुम तो टोक्यो ओलंपिक में भारत का छठा मेडल है। टोक्यो ओलंपिक के दूसरे ही दिन वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने भारत का पहला मेडल दिलाया था. इसके बाद बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु। लवली ]ना और भारतीय की हॉकी टीम ने 41 साल बाद सूखे को खत्म करते हुए कांस्य पदक जीता था। रवि दहिया ने कुश्ती में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई
कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री Holi 2024: अमिताभ बच्चन ने पुरे परिवार के साथ धूमधाम से मनाई होली Raveena Tandon ने धूमधाम से मनाया बेटी राशा थडानी का 19वां जन्मदिन क्या बबिता जी संग हो गई है टप्पू की सगाई, जानिए क्या है मामला अनुपम खेर के 69वें बर्थडे पर बेस्टफ्रेंड अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर दी बधाई