रॉ एजेंट बनेंगी सीमा हैदर, नोएडा में लिया गया ऑडिशन

A Tailor Murder Story: सीमा हैदर जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। सीमा से Jani Firefox Production House टीम ने रबूपुरा में मुलाकात की है। सीमा का ऑडिशन भी लिया गया। हिंदू धर्म अपनाने पर सीमा का शाल ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया।

A Tailor Murder Story

सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की लॉटरी लगने वाली है। सीमा हैदर को बॉलीवुड मूवी में काम करने का ऑफर मिला है। बुधवार के दिन जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन टीम ने सीमा हैदर से नोएडा में मुलाकात की है।

फिल्म निर्देशक जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा और सचिन से रबूपुरा में मुलाकात की है। साथ में फिल्म के लिए सीमा का ऑडिशन भी लिया गया। प्रोडक्शन टीम ने काफी देर तक सीमा हैदर और सचिन से बातचीत की। प्रोडक्शन टीम ने सीमा हैदर को सनातन धर्म अपनाने पर भगवा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया है।

जानी फायरफॉक्स के बैनर तले बंनने वाली ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’फिल्म में सीमा हैदर भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ की जासूस का किरदार निभाएंगी। टीम ने बताया कि सीमा हैदर रॉ एजेंट की भूमिका में होंगी।

क्लीन चिट का इंतजार

बॉलीवुड में काम करने को लेकर सीमा हैदर काफी उत्साहित है। वह कहती है कि फिल्मों में काम करने को लेकर काफी उत्सुक है लेकिन उत्तर प्रदेश एटीएस से  क्लीन चिट मिलने के बाद ही शूटिंग शुरू कर पाएंगी।

बता दें, इससे पहले फिल्म निर्देशक अमित जानी ने सीमा को फिल्मों का ऑफर दिया था। फिल्ममेकर ने सीमा के घर जाकर एडवांस में चेक देने की भी बात कही थी। फिल्मों के ऑफर के बाद सीमा और सचिन के घर वालों ने कहा था कि जब तक सीमा को क्लीन चिट नहीं मिल जाती तब तक फिल्मों में काम करना मुश्किल है।

बता दें, फिल्मों के ऑफर से पहले सीमा और सचिन को गुजरात के एक कारोबारी ने नौकरी देने का ऑफर दिया था। बिजनेसमैन ने एक खत के जरिए कहा था कि सीमा हैदर और सचिन गुजरात पहुंचकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। उन्होंने दोनों को 50-50 हजार रुपए प्रति माह सैलरी देने की बात कही थी।

Published on: Aug 3, 2023 at 07:39

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version