4pillar.news

चुनिंदा Jio यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा फ्री मिल रहा है। क्या आपको मिला ?

जून 29, 2020 | by

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो काफी समय से अपने चुनिंदा ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मुफ्त दे रही है। Jio ने इस ऑफर की शुरुआत जुलाई 2018 में की थी।

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो काफी समय से अपने चुनिंदा ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मुफ्त दे रही है। Jio ने इस ऑफर की शुरुआत जुलाई 2018 में की थी।

टेलीकॉम कंपनी जियो अपने उपभोक्ताओं को चार दिन की वैलिडिटी के साथ मुफ्त 2 जीबी हाई स्पीड दो जीबी डाटा दे रही है। लगातार चौथे महीने में टेलीकॉम कंपनी प्रोमोशनल डाटा पैक की पेशकश कर रही है। कंपनी का आखिरी ऑफर प्लान मई में देखा गया था। कुछ ऑफर के मामले मार्च और अप्रैल में भी सामने आए थे। आपको बता दे,जियो यह ऑफर सभी यूजर को नहीं दे रहा है बल्कि कुछ चुनिंदा लोगों को ही दे रहा है।

यह 2 जीबी मुफ्त हाई स्पीड डाटा डेली डाटा एक्सेस मौजूदा डाटा के ऊपर मिलता है। अगर आपका प्लान 1.5 जीबी प्रतिदिन का प्लान है तो आपको 3.5 GB प्रतिदिन मिलेगा। JIO के इस 2 जीबी अतिरिक्त डाटा की वैधता 4 दिनों तक की है। इससे पहले यह ऑफर पांच दिनों के लिए था।

यदि आप भी जियो के इस फ्री प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो myjio ऐप के my plan सेक्शन में जाकर अपने कनेक्शन पर फ्री प्लान की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा jio.com वेबसाइट के माय स्टेटमेंट सेक्शन में जाकर भी फ्री डाटा लाभ की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all