4pillar.news

NDTV से इस्तीफे की अफवाहों के बाद रवीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी,कहा-मेरे इस्तीफे की बात ठीक उसी तरह…..

अगस्त 24, 2022 | by

After rumors of resignation from NDTV, Ravish Kumar broke his silence, said – The matter of my resignation is exactly the same…

एनडीटीवी के शेयरों में गौतम अडानी की 29.18 हिस्सेदारी के बाद रवीश कुमार के इस्तीफे की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने रवीश कुमार के नाम से कई तरह की बातें लिखी। अब रवीश कुमार ने एक ट्वीट कर इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड ( NDTV ) को विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ( VCPL ) द्वारा एक नोटिस दिया गया। जिसमें कहा गया कि VCPL ने RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ( RRPRH ) का नियंत्रण हासिल कर लिया है। इस कंपनी के पास अब एनडीटीवी के 29.18 फीसदी शेयरों का मालिकाना हक है।

हम गर्व से पत्रकारिता के साथ हैं

इस नोटिस के बाद एनडीटीवी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा ,” NDTV ने अपने मूल काम, यानी अपनी पत्रकारिता से कभी कोई समझौता नहीं किया है। हम आज भी पत्रकारिता के साथ गर्व से खड़े हैं। ”

अडानी की हिस्सेदारी के बाद उडी अफवाह

अडानी के एनडीटीवी में शेयरों में हिस्सेदारी के बाद रवीश कुमार के इस्तीफे की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था। सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार और एनडीटीवी के प्राइम टाइम शो में जनता के असल मुद्दों पर चर्चा करने वाले रवीश कुमार के इस्तीफे की अफवाहों को लेकर तरह-तरह की बाते की जाने लगी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर और फेसबुक पर लोग रवीश कुमार के टीवी से इस्तीफे की अफवाह को लेकर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे थे। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार ने कुछ ही देर पहले तमाम अफवाहों पर लगाम लगाते हुए एक मजेदार ट्वीट किया।

रवीश कुमार का ट्वीट

रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा ,” माननीय जनता , मेरे इस्तीफे की बात ठीक उसी तरह अफवाह है , जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतजार कर रहे हैं। आपका , रवीश कुमार। दुनिया का पहला और सबसे महंगा जीरो टीआरपी एंकर। ” इस तरह NDTV के एंकर रवीश कुमार ने अपने अपने इस्तीफे की अफवाहों पर पीएम मोदी और एक्टर अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए चुप्पी तोड़ी।

RELATED POSTS

View all

view all