Site icon 4PILLAR.NEWS

Shadab Jakati को पुलिस ने किया गिरफ्तार; “10 रुपए का बिस्कुट कितने का है जी” डायलॉग से बने थे स्टार

Shadab Jakati arrested by police

Shadab Jakati arrested by police: “10 रुपए का बिस्कुट कितने का है जी” फेम शादाब जकाती को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्हें के बच्ची के साथ वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

शादाब जकाती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादाब जकाती (Shadab Jakati), जो सोशल मीडिया पर “10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी?” वाले वायरल डायलॉग से रातोंरात स्टार बने मेरठ के लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर हैं। हाल ही में एक विवादित वीडियो के कारण पुलिस की गिरफ्त में आ गए। 27 नवंबर 2025 को मेरठ के इंचोली थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, लेकिन उसी दिन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे रिहा हो गए। यह मामला एक बच्ची जिसे शादाब अपनी बेटी बता रहे हैं के साथ बनी रील में कथित अश्लील और डबल मीनिंग वाले कंटेंट को लेकर उठा है।

Shadab Jakati कौन हैं ?

शादाब जकाती मेरठ के इंचोली इलाके के रहने वाले हैं। वे यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कॉमेडी रील्स और शॉर्ट वीडियोज बनाते हैं। नकी सबसे बड़ी हिट “10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी?” वाली रील थी, जो 2024 में वायरल हुई। इसने उन्हें लाखों फॉलोअर्स दिलाए और वे दुबई तक घूम आए। बॉलीवुड स्टार्स और बड़े इन्फ्लुएंसर्स ने भी इस पर रील्स बनाईं। उनके चैनल पर हल्की-फुल्की हास्य वाली वीडियोज होती हैं, लेकिन हाल की रील ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया।

शादाब को क्यों गिरफ्तार किया गया ?

विवाद की जड़ एक हालिया रील है। जिसमें Shadab Jakati एक दुकानदार के किरदार में नजर आते हैं। वे एक बच्ची (लड़की) से बातचीत करते हुए कहते हैं: “जब आप इतनी खूबसूरत हो तो मम्मी भी खूबसूरत होंगी।” यह डायलॉग सतही तौर पर तारीफ लगता है, लेकिन कई लोगों ने इसे डबल मीनिंग और अश्लील माना।

शादाब जकाती का स्पष्टीकरण

वीडियो में बच्ची को कथित रूप से अशोभनीय अभिनय कराया गया बताया जा रहा है। शादाब का दावा है कि बच्ची उनकी अपनी बेटी है और महिला उनकी पत्नी है और इसमें कोई गलत इरादा नहीं था।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भारी बवाल मचा। लोग इसे बच्चों के शोषण और अश्लील कंटेंट के रूप में देख रहे थे। कई यूजर्स ने इसे “बच्चों की मासूमियत का फायदा उठाना” करार दिया।

Shadab Jakati के खिलाफ शिकायत

सोशल एक्टिविस्ट राहुल ठाकुर ने सबसे पहले शादाब जकाती के खिलाफ राष्ट्रीय बाल आयोग (NCPCR) में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद इंचोली थाने में Shadab Jakati के खिलाफ FIR दर्ज हुई। शादाब के खिलाफ नीचे लिखी गई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया।

Shadab Jakati की गिरफ्तारी

27 नवंबर को पुलिस ने शादाब को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने पुष्टि की कि शिकायतकर्ता अनीस , राहुल की तहरीर पर कार्रवाई हुई।

Shadab Jakati रिहा 

गिरफ्तारी के बाद शादाब को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में लंबी बहस चली, जहां उन्होंने माफीनामा और एफिडेविट पेश किया। उन्होंने वादा किया कि भविष्य में ऐसी कोई वीडियो नहीं बनाएंगे। कोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली और वे शाम तक रिहा हो गए।

शादाब को हो सकती है सजा 

हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद Shadab Jakati पर केस चलता रहेगा। अगर आरोप साबित हुए तो POCSO जैसे गंभीर कानूनों के तहत सजा हो सकती है। यह मामला सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए चेतावनी है: हास्य के नाम पर बच्चों को शामिल करना और डबल मीनिंग कंटेंट से बचें। शादाब ने गिरफ्तारी के बाद कहा, “मैंने कभी गलत नहीं किया। वीडियो में बस तारीफ थी, लेकिन गलती मानता हूं। ”

Exit mobile version